इंदौर गौरव महोत्सव के तहत आगामी 31 मई तक इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इंदौर गौरव महोत्सव के तहत आगामी 31 मई तक इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
 | 
इंदौर गौरव महोत्सव के तहत आगामी 31 मई तक इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 लोक माता देवी अहिल्या बाई की जन्मतिथि पर 31 मई को इंदौर गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में इंदौर में सात दिवसीय इंदौर गौरव महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह सात दिवसीय महोत्सव आज से प्रारंभ हुआ। इस महोत्सव के पहले दिन जल संरक्षण हेतु जल महोत्सव मनाया गया। इसके तहत जलसभापौधारोपणजल मार्चजल संरचनाओं की साफ-सफाई के साथ हुए अन्य कार्यक्रम हुए। इंदौर गौरव महोत्सव के तहत आगामी 31 मई तक इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

            कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इन आयोजनों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा है। उक्त अधिकारी कार्यक्रम आयोजन के लिए बनाए गए संयोजकों के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित करने की कार्यवाही करेंगे। बताया गया कि इंदौर गौरव महोत्सव के दौरान दूसरे दिन 26 मई को खेलकूद गतिविधियां होंगी। इसी तरह तीसरे दिन 27 मई को महिला सशक्तिकरणचौथे दिन 28 मई को कलासाहित्य एवं संगीत पर आधारित होंगे। पांचवे दिन 29 मई को रक्तदान के विशाल शिविर लगेंगे। साथ ही इस दिन ट्रेडिंग व्यवसायिक एवं औद्योगिक सशक्तिकरण पर भी कार्यक्रम होंगे। छठवें दिन 30 मई को स्टार्टअप एवं आयटी संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया  गया है। सातवें दिन 31 मई को मुख्य समारोह होगा। इस कार्यक्रम में इंदौर गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा और विगत छ: दिनों में आयोजित कार्यक्रम और गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में विख्यात गायक का गायन भी होगा। इस दिन पूरे शहर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और अन्य सजावट की जाएगी।