विकास अकादमी के द्वारा तैयार की गई वनवासी लीला नाट्यों का मंचन विदिशा जिले में 27 मई से प्रारंभ होगा।

विकास अकादमी के द्वारा तैयार की गई वनवासी लीला नाट्यों का मंचन विदिशा जिले में 27 मई से प्रारंभ होगा।
 | 
विकास अकादमी के द्वारा तैयार की गई वनवासी लीला नाट्यों का मंचन विदिशा जिले में 27 मई से प्रारंभ होगा।

विदिशा जिले में जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के  द्वारा तैयार की गई वनवासी लीला नाट्यों का मंचन विदिशा जिले में 27 मई से प्रारंभ होगा। लगातार तीन दिन तक चलने वाले उपरोक्त कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी है।

            कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि श्रीरामलीला मेला ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले वनवासी लीला कार्यक्रम 27 से 29 मई तक हर रोज सांय सात बजे से शुरू होगा। श्रीरामकथा साहित्य और लोक आस्था के चरित्रों की लीला तीनो दिन प्रस्तुत की जाएगी। वनवासी लीला पर केन्द्रित कार्यक्रम का आलेख योगेश त्रिपाठी ने तथा संगीत संयोजन मिलिन्द त्रिवेदी के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

            वनवासी लीला पर केन्द्रित कार्यक्रम के प्रथम दिन अर्थात 27 मई को निषादराज गुहा के द्वारा प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी जिसके निर्देशक श्री राकेश बरवडे है। रविवार 28 मई को भक्तिमति शबरी का मंचन किया जाएगा जिसके निर्देशक रूपकुमार बनवाले तथा अंतिम दिन 29 मई को लक्ष्मण चरित्र का मंचन किया जाएगा जिसके निर्देशक रामचन्द्र सिंह है।

            जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी नागरिको से आव्हान किया गया कि तीन दिवसीय वनवासी लीला पर केन्द्रित कार्यक्रमों में शामिल होकर कलाकारो का हौंसला अफजाई करें।