खेल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया हुनर

 | 
ok

जिले में शुक्रवार को मलवां विकास खंड के रावतपुर गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह भदौरिया ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में बहरौली, रामपुर रावतपुर, चौड़गरा, साई, पहुर, शिवराजपुर, भाऊपुर, मौहार आदि गांव के युवाओं ने प्रतिभाग किया। कबड्डी, ऊंची कूद, खो-खो आदि विभिन्न खेलों में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

सर्वप्रथम रावतपुर रेंजर एवं पूर्वी जयपुरिया टीम के द्वारा कबड्डी में दांव आजमाये गये। जिसमें पूर्वी जयपुरिया टीम ने 37 का स्कोर हासिल कर जीत हासिल किया। ऊंची कूद, लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में भी युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।