भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान आजिंक्या रहाणे अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे

 | 
ok

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान आजिंक्या रहाणे अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। रहाणे के लिए टीम में अपनी जगह बचाना भी संभव नहीं हो पा रहा है। इंग्लैंड दौर में वह एक पारी में ही अर्धशतक लगा पाये। ऐसे में उनको टीम से बाहर किये जाने का दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि कई युवा खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अब रहाणे के बचाव में सामने आये हैं। सहवाग ने कहा है कि रहाणे को एक और अवसर दिया जाना चाहिये। 

सहवाग के अनुसार कई बार बल्लेबाज विदेश में नाकाम रहते हैं और यही कुछ रहाणे के साथ भी हो रहा है पर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जरुर अवसर मिलना चाहिए। जिससे वह अपना फार्म हासिल कर सकें।  साथ ही कहा कि अगर वह घरेलू धरती पर भी रन नहीं बना पाते तब उन्हें बाहर करें। सहवाग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर विदेशी सीरीज खराब जाती है तो आपको घरेलू सीरीज में भी अवश्य मौका मिलना चाहिए। उनका मानना है कि विदेशी दौरे कभी-कभी होते हैं जबकि देश में आप हर साल टेस्ट सीरीज खेलते हो। साथ ही कहा कि अगर भारत में भी रहाणे का बल्ला नहीं चलता है तो मैं मान सकता हूं कि उनकी फॉर्म खराब है और तभी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना चाहिये।’

सहवाग ने आगे कहा, ‘मैंने कई महान खिलाड़ियों को देखा है कि उन्होंने आठ से नौ टेस्ट मैचों में रन नहीं बनाये यहां तक कि वे एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके पर उन्हें अवसर मिला तो उन्होंने  एक साल में ही 1200 से 1500 टेस्ट रन बना दिये।