स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा बोले- 90 मीटर भाला फेंकना मेरा सपना
Updated: Aug 10, 2021, 16:10 IST
|
नीरज चोपड़ा ने कहा कि देश आकर गोल्ड मेडल जीतने का बड़ा एहसास हुआ। देश का अगर प्रधानमंत्री आपको सपोर्ट कर रहा है तो यह बड़ी बात है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझसे भी बात की। उन्होंने हमें जब फोन किया तो अच्छा लगा। देश का पीएम खिलाड़ियों से बात करे ये बहुत बड़ी बात है। नीरज ने कहा कि उनका अगला टारगेट विश्व चैंपियनशिप है।
वहीं भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर पार्टी सांसदों से ताली बजवाई। उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा कि हर स्तर खेल को बढ़ावा दिया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्रिकेट की तरह दूसरे खेलों में जुनून हो।
नीरज ने आगे कहा कि उनका इरादा 90 मीटर भाला फेंकने का है और वह 90 मीटर भाला फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भारत के एथलीट ओलंपिक में इस स्पर्धा में भाग लेने जाते थे और उनका यही मानना होता था कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन मैं भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।
वहीं भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़े होकर पार्टी सांसदों से ताली बजवाई। उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा कि हर स्तर खेल को बढ़ावा दिया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्रिकेट की तरह दूसरे खेलों में जुनून हो।
नीरज ने आगे कहा कि उनका इरादा 90 मीटर भाला फेंकने का है और वह 90 मीटर भाला फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भारत के एथलीट ओलंपिक में इस स्पर्धा में भाग लेने जाते थे और उनका यही मानना होता था कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लेकिन मैं भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।