IPL 2021 का अपना 200वां मैच खेलेंगे कप्तान कोहली T20 में पूरा कर सकते हैं 10 हजार रनों का आंकड़ा
![ok](https://prakharlive.com/static/c1e/client/89324/uploaded/0d833bb526d70b9f2d217cd38d071d58.webp)
सोमवार को अबु धाबी के शेख जाएदा स्टेडियम में आरसीबी और केकेआर ( RCB vs KKR) के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले रविवार को आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी है। उनकी इस घोषणा से हर कोई हैरान है। क्रिकेट जगत में अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर कोहली आरसीबी को अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं दिला पाए हैं। लेकिन इस बार वह खिताब का सूखा खत्म कर सकते हैं। इसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं जिन्हें आज के मुकाबले में कोहली बना सकते हैं।
दरअसल, विराट कोहली आज अपना आईपीएल का 200वां मुकाबला खेलेंगे। इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले वह पांचवें खिलाड़ी होंगे। कोहली से पहले चेन्नई कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
T20 में कोहली बना सकते हैं 10 हजार रन
वहीं इसके अलावा कोहली के टी20 में 10 हजार रन पूरे होने में महज 71 रन ही कम है। इसलिए उनकी नजर अपने 10 हजार रनों का आंकड़ा पूरा करने पर होगी। अगर वह अपने 10 हजार रन पूरे कर लेते हैं तो वह दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। उनसे पहले क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड, शोएब मलिक औऱ डेविड वॉर्नर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।