गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाकर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया
गुजरात टाइटंस को फाइनल में पहुंचाकर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या का कहना है कि उनका नाम बिकता है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि लोग तो बातें करेंगे ही। यह उनका काम है। मैं कुछ नहीं कर सकता। हार्दिक पांड्या का नाम हमेशा बिकता है और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं मुस्कुराकर इसका सामना करता हूं। आगे बढऩे से पहले पोल में जरूर हिस्सा लें। हार्दिक ने भारत के लिए आखिरी मैच आठ नवंबर, 2021 को दुबई में टी-20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से कमर के ऑपरेशन के कारण गेंदबाजी में जूझते नजर आए। मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद आईपीएल सत्र से पहले मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 15 करोड़ रुपए में खरीदा।
धोनी ने संवारा मेरा परिवार
पांड्या को कप्तानी दिए जाने पर भी सवाल उठे थे, लेकिन अपने ‘मेंटरÓ एम एस धोनी की तरह ‘ कैप्टन कूलÓ पांड्या ने आलोचकों को अपने प्रदर्शन से जवाब दिया। पांड्या ने कहा कि माही भाई ने मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है। वह मेरे लिए भाई, दोस्त और परिवार की तरह हैं। मैने उनसे काफी अच्छी बातें सीखीं। व्यक्तिगत रूप से मजबूत रहकर ही मैं इन सब चीजों का सामना कर सका।