भारत - वेस्टइंडीज का एक बार फिर ODI-T20 में होगा आमना-सामना
![भारत - वेस्टइंडीज का एक बार फिर ODI-T20 में होगा आमना-सामना](https://prakharlive.com/static/c1e/client/89324/downloaded/f07048aa29cdd5f4126e5d6c7be64f07.webp)
टूर्नामेंट अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है कि अब भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आने लगी है.
दोनों टीमों के बीच एक बार फिर जुलाई में सीरीज होने से संबंधित रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी-20 और वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें विरोधी टीम को मुंह की खानी पड़ी थी. अब जुलाई में होने वाली सीरीज से जुड़ी क्या अपडेट सामने आ रही है, जानिए इस रिपोर्ट्स के जरिए.
दरअसल कुछ सूत्रों के जरिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि भारत, वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए जुलाई-अगस्त (IND vs WI) में तैयार है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. हालांकि ये सीरीज कहां खेली जाएगी अभी इसे लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स के जरिए बताया गया है कि टीम इंडिया इस श्रृंखला के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस साल अक्टूबर में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और उससे पहले भारतीय टीम अपनी तैयारी के लिए इस सीरीज में हिस्सा ले सकती है. फिलहाल बीसीसीआई या फिर विंडीज बोर्ड की ओर से ऐसी किसी भी खबरों पर ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच ये सीरीज हो सकती है.
फरवरी 2022 में भी वेस्टइंडीज टीम भारतीय दौरे पर आई थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इन सभी मुकाबलों में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 6-0 से हराकर विंडीज टीम को वापस भेजा था.