विराट कोहली के बाद डुप्लेसिस को मिली आरसीबी की कमान

विराट कोहली के बाद डुप्लेसिस को मिली आरसीबी की कमान
 | 
विराट कोहली के बाद डुप्लेसिस को मिली आरसीबी की कमान

आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाया है। वे विराट कोहली की जगह लेंगे।

कोहली ने पिछले साल आईपीएल के दूसरे फेज से ठीक पहले यह कहा था कि वे अगले सीजन से आईपीएल में कप्तानी नहीं करेंगे। डुप्लेसिस आरसीबी के सातवें कप्तान होंगे।

डुप्लेसिस से पहले राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और शेन वॉटसन ने टीम की कप्तानी की है। डुप्लेसिस आरसीबी के पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान होंगे। वे इससे पहले लंबे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सदस्य रहे हैं। चेन्नई की टीम चार खिताब जीत चुकी है। अब देखना है कि डुप्लेसिस के रहते हुए आरसीबी की टीम पहली बार खिताब जीत पाती है या नहीं।

कप्तान बनने पर डुप्लेसिस ने क्या कहा?
फाफ डुप्लेसिस ने कहा- मुझे कप्तान बनाने के लिए आपका शुक्रिया। मैंने बहुत सारे आईपीएल मैच खेले हैं। किसी भी विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना मुश्किल होता है। आरसीबी ने मुझे इसके काबिल समझा उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। दूसरी ओर, फाफ डुप्लेलिस को कप्तान बनाए जाने पर विराट कोहली ने कहा, "मैं उनकी कप्तानी में खेलने को लेकर उत्सुक हूं। उनके साथ बेहतर साझेदारी के लिए तैयार हूं।"

आरसीबी के सभी कप्तानों के रिकॉर्ड

कप्तान मैच जीत हार टाई नतीजा नहीं जीत फीसदी
राहुल द्रविड़ 14 4 10 0 0 28.57
केविन पीटरसन 6 2 4 0 0 33.33
अनिल कुंबले 35 19 16 0 0 54.28
डेनियल विटोरी 28 15 13 0 0 53.57
विराट कोहली 140 64 69 3 4 48.16
शेन वॉटसन 3 1 2 0 0 33.33
चेन्नई और पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेल चुके हैं डुप्लेसिस
डुप्लेसिस के आईपीएल के करियर को देखें तो वे 2012 से 2015 तक चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के सदस्य थे। इसके बाद 2016 और 2017 में वे राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की टीम की ओर से खेले थे। चेन्नई ने 2018 में फिर से उन्हें खरीद लिया था। उनके रहते हुए चेन्नई की टीम 2018 और 2021 में चैंपियन बनी थी। डुप्लेसिस ने अब तक आईपीएल मैचों में कप्तानी नहीं की है। वे पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।फाफ ने आईपीएल के 100 मैचों में 34.94 की औसत से 2935 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 96 रन रहा है। उन्होंने 22 अर्धशतक जड़े हैं। डुप्लेसिस का स्ट्राइक रेट आईपीएल 131.09 का रहा है।