काला धागा पहनने से जुडे़ तथ्य

काला धागा पहनने से जुडे़ तथ्य
 | 
काला धागा पहनने से जुडे़ तथ्य

       धर्म शास्त्रों में तो अभी मैं इसका कुछ वर्णन नहीं पढ़ पाया हूं । परंतु,  आयुर्वेद का उपचार करते समय कुछ महान व्यक्तियों के द्वारा बताए गए उपदेशों पर यह लेख आधारित है
       पैर में काला धागा पहनने की परम्परा आज की नहीं है ये काफी प्राचीन है। कुछ घरों में बच्चों के जन्म होते ही या उसके कुछ समय बाद उसके पैर में काला धागा पहना देते है या गले में पहना देते हैं जिससे बच्चों को नजर न लगे। आज के समय में ज्यादातर लोग शौकिया तौर पर पहन लेते हैं। इसे फैशन समझने लगे हैं और लोग देखा-देखी अलग-अलग तरह के धागे पहनने लगे है। 
1- कालाधागा बांधने से लाभ ---------
(1) मंगलवार के दिन, दाहिने पैर में काला धागा बांधना शुभ होता है। इसके प्रभाव से व्यक्ति का आर्थिक जीवन सुखी होता है। घर में धन-समृद्धि का आगमन होता है।
(2) पैर में काला धागा बांधने से पैर की चोट ठीक हो जाती है।
(3)   पेट दर्द की शिकायत के बारे में सुना होगा। पेट दर्द की समस्या कई बार नाभि हिल जाने के कारण भी होती है। दर्द से पीड़ित व्यक्ति यदि अपने पैरों के अंगूठे में इस धागे को बांध ले , तो उसका पेट दर्द कम हो जाता है।
(4)  जिन बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है । उसे काला धागा पहनाने से,  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है। 
(5) घर को बुरी नज़र से बचाने के लिए काले धागे का प्रयोग किया जाता है। इसके लिए काले धागे में नींबू-मिर्ची बांधकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका सकते हैं।