बैंक एटीएम पहुंचने पर मिलेगा मतदान करने का संदेश
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं को अवश्य मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिले में लगे बैंक एटीएम से भी रूपये निकालते समय उपभोक्ता को मतदान अवश्य करने का संदेश देने की व्यवस्था की गई है।
स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों जहां बैंक एटीएम लगे वहां बैंकों से सम्पर्क कर संदेश प्रदर्शित करवाया जा रहा है।
सीईओ जिला पंचायत श्री तेम्रवाल ने सोमवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ खिलचीपुर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से उक्त संदेश के प्रदर्शन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसडीएम सुश्री अंकिता जैन, एलडीएम श्री एन.के. पाटीदार, शाखा प्रबंधक श्री सुधीर कुमार, सीईओ जनपद पंचायत श्री देवेन्द्र दीक्षित सहित मतदाता मौजूद थे।