शासकीय उचित मूल्य दुकान में गाए मतदान के गीत
शासकीय उचित मूल्य दुकान में गाए मतदान के गीत
Oct 27, 2023, 18:33 IST
|

शत-प्रतिशत मतदान के लिए और मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन आयोजित की जा रही है।
इसी तारतम्य मे जिले के सोहागपुर के अंतर्गत बंधवाबाढा में कलापथक दल द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बंधवा बाढा में लोगों के समक्ष मतदान के गीत गाए और 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील की और सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे भी लगवाएं।