श्री देवनारायण मंदिर धाम पर आयोजित जन्मोत्सव में भी शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

रामाधार संवाददाता जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
 | 
श्री देवनारायण मंदिर धाम पर आयोजित जन्मोत्सव में भी शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जल, जंगल व जमीन का संरक्षण ही नहीं देश की एकता व अखण्डता में आदिवासी समाज का सदैव से अहम योगदान रहा है। भारतीय संस्कृति में माता शबरी की भक्ति सर्वोपरि है। इसी तरह आदिवासी समाज में जन्मे भगवान बिरसा मुण्डा ने भारत की एकता और अखण्डता के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया। श्री सिंधिया रविवार को अरोन तिराहा घाटीगाँव स्थित शबरी माता आश्रम परिसर में आयोजित हो रही श्रीराम कथा में भाग लेने पहुँचे थे। उन्होंने इस अवसर पर माता शबरी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभा को संबोधित किया। क्षेत्रीय विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने घाटीगाँव क्षेत्र के सहरिया जनजाति बहुल मजरे-टोलों व दफाईयों का नामकरण एवं इन बस्तियों के विकास के लिये अपनी विधायक निधि से 25 लाख रूपए देने की घोषणा इस अवसर पर की।

शबरी माता आश्रम पर रामकथा में शामिल होने के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया श्री देवनारायण धाम सिरसा पहुँचे और यहाँ पर भगवान श्री देवनारायण के जन्मोत्सव में शामिल हुए।

इस अवसर पर सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री तोरषण पाल, कथावाचक पं. अशोक शास्त्री, पूर्व विधायक श्री जवाहर सिंह रावत व श्री बृजराज सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा एवं श्री महेन्द्र आदिवासी सहित सहरिया जनजाति के अन्य प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में सहरिया समुदाय की महिलाएँ, बुजुर्ग व नागरिक मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार अनुसूचित जातियों के समग्र कल्याण के लिये कृत संकल्पित है। इसी दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज आदिवासी बहुल जिला झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी समाज को बड़ी-बड़ी सौगातें दी हैं। सरकार ने भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया है। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद सहरिया जनजाति समुदाय लोगों को भरोसा दिलाया कि आज जो मांगे बताई गई हैं उनको पूरा करने के लिये गंभीरता के साथ प्रयास किए जायेंगे।

विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित बहुत सी निर्माण योजनाओं का लाभ मिलने से सहरिया बहुल बस्तियाँ वंचित न रहें। इसके लिये सभी सहरिया बहुल गाँवों का नामकरण कराया जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद सहरिया समुदाय के लोगों से आह्वान किया कि वे आपस में बैठक कर अपने-अपने गाँव का नाम तय कर लें। जिससे प्रशासन व शासन स्तर पर नामकरण को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें जो खर्चा आयेगा उसे विधायक निधि व सरकार की अन्य योजनाओं से दिलाया जायेगा। साथ ही कहा कि सहरिया बहुल गाँवों के विकास के लिये वे अपनी विधायक निधि से 25 लाख रूपए की धनराशि मुहैया करायेंगे।

भगवान देवनारायण जी ने देशभर में सेवाभाव की अलख जगाई – केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने देवनारायण धाम में आयोजित हुए जन्मोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी केवल गुर्जर समाज ही नहीं सभी समुदायों के लिए आस्था के केन्द्र हैं। उन्होंने जन सेवा, समाज सुधार व लोक नायक की जो छवि स्थापित की थी, उसका सभी आदर करते हैं। भगवान देवनारायण जी ने मालवा अंचल से लेकर चंबल अंचल सहित पूरे देश में सेवा भावना की अलख जगाई। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि गुर्जर समाज एक मेहनतकश व बहादुर समाज है। इस समुदाय में जन्मी माँ पन्नाधाय ने राज्य की रक्षा के हित में अपने बेटे को कुर्बान कर दिया। इतिहास में ऐसे उदाहरण बिरले ही हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि सिंधिया रियासतकाल से गुर्जर समाज के साथ आत्मीय संबंध रहे। इस समाज के कल्याण के लिये वे सदैव तत्पर रहेंगे।

श्री देवनारायण धाम में आयोजित कार्यक्रम में महंत श्री शीतलदासजी महाराज, क्षेत्रीय विधयायक श्री मोहन सिंह राठौर, श्री देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री रघुवीर पटेल, पूर्व विधायकगण श्री रामबरन सिंह गुर्जर, श्री रघुराज सिंह कंषाना व श्री राकेश मावई तथा सर्वश्री जसवंत सिंह झाला व श्री कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

देवनारायण धाम आश्रम के लिए विधायक निधि से 10 लाख रूपए की घोषणा

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देवनारायण धाम परिसर में गौशाला जैसे सेवाभावी काम प्रमुखता से किए जाते हैं। इस आश्रम के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्रीय विधायक श्री मोहन सिंह राठौर ने अपनी विधायक निधि से इस आश्रम में सेवाभावी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिये अपनी विधायक निधि से 10 लाख रूपए देने की घोषणा की है।