केन्द्रीय मंत्री व दिमनी विधानसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क जनता से लिया आशीर्वाद, सभाओं को किया संबोधित

कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी जनकल्याण की योजनाएं दिमनी विस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क
 | 
केन्द्रीय मंत्री व दिमनी विधानसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने विधानसभा के गांवों में किया जनसंपर्क जनता से लिया आशीर्वाद, सभाओं को किया संबोधित
महती सभाओं में उमड़े लोग, दिया स्नेह व आशीर्वाद, साफा बांधकर किया स्वागत - नरेन्द्र सिंह तोमर
दिमनी (मुरैना), 28/10/23। दिमनी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी-केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कार्यकर्ताओं के साथ सघन जनसंपर्क किया। श्री तोमर जगह-जगह लोगों से मिले और आशीर्वाद मांगा। वहीं कई जगह सभाएं ली, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। क्षेत्रवासियों ने उनका साफा बांधकर फूल बरसाकर स्वागत किया। श्री तोमर ने कहा कि जनता ने मुझे जो साफा बांधा है, उसका मतलब है कि मुझ पर भरोसा जताया है, इस उम्मीद पर उसी तरह ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगा, जैसा पूर्व में भी मैंने पूरे संसदीय क्षेत्र के जनसामान्य की बेहतरी वमुरैना-श्योपुर क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अनेकों कार्य किए हैं। 
    भाजपा प्रत्याशी श्री तोमर ने ग्राम किशनपुर में गोपाल जी मंदिर में दर्शन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सबसे पहले जुड़ा था, यहां हाईस्कूल व स्टेडियम भी भाजपा की सरकार ने ही बनवाया, सांसद निधि से भी क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य हुए है, चूंकि जनता ने मुझे सांसद बनाया तो मेरा फर्ज है कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए भरसक प्रयत्न करूं और समग्र विकास के लिए आगे भी यह सिलसिला निश्चित रूप से चलता ही रहेगा। उन्होंने कहा कि किशनपुर में सभी जागरूक जनप्रतिनिधि है, वे जब भी मेरे पास किसी भी काम के लिए आएं, तो मैंने तुरंत उसके लिए पहल की और भाजपा की सरकार द्वारावे सभी काम संपन्न भी हुए हैं। 
श्री तोमर ने कहा कि बसपा के टिकट पर जो प्रत्याशी मैदान में है, उन्हें आप पहले भी विधायक बना चुके हैं, लेकिन वे कभी जनता के बीच नहीं आए। कांग्रेस के विधायक जनता के बीच कितने पहुंच रहे हैं, यह आप सबको भलीभांति पता है। 365 दिन 24 घंटे देश के लिए काम करने वाली भाजपा एकमात्र पार्टी है।कांग्रेस-बसपा का विकास से कोई लेना-देना नहीं रहा। मेरा वादा है कि विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं रहेगी। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गांव-गरीब की सदैव चिंता की है, उनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से किसानों को 6-6 हजार रु. दिए जा रहे है, वहीं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा शासित राज्य सरकार की ओर से भी 6-6 हजार रु. किसानों को दिए है, यानी कुल मिलाकर सभी पात्र किसानों को 12-12 हजार रु. मिल रहे हैं। इसी तरह, लाड़ली बहनों कोभाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा 1250 रु. दिए जा रहे हैं, जो आगे बढ़कर 3 हजार रु. प्रतिमाह मिलने लगेंगे। कुल मिलाकर, घर-घर में 48 हजार रु. सालभर के आ रहे हैं, ये साधारण बात नहीं है। 
श्री तोमर ने सवाल उठाया कि यदि गलती से कांग्रेस सरकार बन गई तो किसानों को, बहनों को क्या ये राशि मिल पाएगी, वह तो इसे बंद कर देगी, पिछली बार भी जब 18 महीने के लिए कांग्रेस की सरकार बनी तो कन्यादान योजना, बुजुर्गों को तीर्थदर्शन की योजना व संबल योजना भी उन्होंने बंद कर दी थी, तो इसलिए इस चुनाव में वोट डालने में कोई गलती नहीं करना है और विकास व जनकल्याण की पर्याय बन चुकी भारतीय जनता पार्टी को ही विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा आपकी अपनी पार्टी है व गरीबों का भला चाहने वाली है। किसानों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लिए भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं प्रारंभ की है, जिनका लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है। न झूठे वादे, न अधूरे काम, बल्कि भाजपा ने जन-जन का कल्याण किया है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सैकड़ों साल से चला आ रहा था। जनता ने भाजपा की सरकार चुनकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, भाजपा सरकार के प्रयासों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पूर्णता की ओर है, जनवरी-2024 में हम सबको भगवान राम के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। श्री तोमर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चाहे बूथ स्तर के हो या मंडल स्तर के, जनता के सुख-दुःख में हमेशा साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि 2003 से पहले जिले के गांवों में सड़कें नहीं थी, बिजली के लिए लोग तरसते थे, वहीं बीते 20 साल में भाजपा की सरकार ने जो विकास कार्य किए है, जनता के सामने हैं। जनता का पुनः आर्शीवाद मिलेगा और भाजपा फिर से जीतेगी तो बाकी विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।
गांवों में किया जनसंपर्क ग्रामीणों से लिया आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्राम कीरतपुर, नगरा, काजी बसई, हरिगवां, माता बसैया, रसीलपुर, सूरजनपुर, डोंगरपुर किरार, जेबराखेड़ा, गंजरामपुर, देवीसिंह का पुरा, मीरपुर, विसंगपुर, खबरोली, चेंटा, बरेथा में सभाएं ली व ग्रामवासियों से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री तोमर ने दिमनी विधानसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से संवाद किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने मालाएं पहनाकर, पुष्पवर्षा करके व साफा बांधकर उनका स्वागत किया और अपना खूब स्नेह बरसाया। जनसंपर्क के दौरान श्री तोमर ने जोधा बाबा जी के मंदिर में दर्शन किए एवं महंत जी से आशीर्वाद लिया।
काजी बसई में अल्पसंख्यकों ने किया जोरदार स्वागत
काजी बसई में भाजपा प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह तोमर के पहुंचते ही क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में हाजी रफीक, शहर काजी श्री मोहम्मद अशरफ, श्री परवेज खान, श्री महबूब सरपंच, श्री मुनव्वर अली प्रमुख थे। जनसंपर्क में श्री तोमर के साथ ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष श्री गिर्राज डंडौतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर व श्री परसराम मुद्गल, बागपत (उ.प्र.) के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री नीरज शर्मा, श्री देवीराव उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हमीर पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री केशव सिंह गुर्जर, सरपंच श्रीमती अनिता सेवक बाथम, श्री राधेश्याम शर्मा, श्री वीरेंद्र हर्षाना, श्री हरिसिंह पटेल, विधानसभा संयोजक श्री रामभरोषी राजपूत, श्रीकेशव सिंह गुर्जर, श्री साधु सिंह राठौर,श्री महेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी श्री नीरज सिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।
माता बसैया व जोधाबाबा मंदिर पर किए दर्शन, शहीद को किया नमन
जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री तोमर ने माताबसैया व जोधाबाबा मंदिर में दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इस दौरान उन्होंने नगरा गांव में शहीद स्व. चरण सिंह गुर्जर को माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।