मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न

मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न
 | 
मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों 032 अशोकनगर, 033 चंदेरी तथा 034 मुंगावली हेतु मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्‍त सामान्‍य प्रेक्षक विधानसभा 032 अशोकनगर श्री सुधाकर बुर्गी, सामान्‍य प्रेक्षक विधानसभा 033 चंदेरी एवं 034 मुंगावली हेतु श्री एस.पी.भगोरा की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्‍न हुआ।

प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन, एसीईओ श्री एन. एस. नरवरिया, मास्‍टर ट्रेनर्स श्री मनीष वैद्य तथा माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक श्री सुधाकर बुर्गी द्वारा नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर (सूक्ष्म प्रेक्षक) के दायित्वों की जानकारी देते हुए मतदान के दिन किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्‍जर्वर का कार्य काफी महत्वपूर्ण होता है। निर्वाचन निष्पक्ष एवं निर्विघ्न कराने में माइक्रो आबजर्वर अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करें। साथ ही मतदान केन्द्रों से संबंधित रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में सही सही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें। सामान्‍य प्रेक्षक श्री एस.पी.भगोरा ने क‍हा कि माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केन्द्र के अंदर सभी गतिविधियों पर निगरानी रखना है।

माइक्रो आब्जर्वर को मतदान केन्द्र पर मॉकपोल शुरू होने से एक घण्टे पूर्व उपस्थित रहना होगा। मतदाता को मतदान हेतु फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अथवा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान के संबंध में अन्य दस्तावेज आवश्यक रूप से लाना होगा।

मॉकपोल मतदान केन्द्र पर दो मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रशिक्षण में मॉइको आब्जर्वर द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के साथ- साथ प्रशिक्षण में टेस्ट वोट, चैलेंज वोट, मॉकपोल के पूर्व की जाने वाली तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी गई।