ईव्हीएम की कमिश्निंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण

ईव्हीएम की कमिश्निंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण
 | 
ईव्हीएम की कमिश्निंग के लिए दिया गया प्रशिक्षण

विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में आज 29 अक्टूबर को ईव्हीएम की कमिश्निंग के लिए नियुक्त तकनीकी कर्मचारियों को कमिश्निंग का प्रशिक्षण दिया गया।

भीकनगांव, बड़वाह, महेश्वर विधानसभा क्षेत्र की कमिश्निंग टीम को जिला पंचायत सभागार में तथा कसरावद, खरगोन एवं भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र की कमिश्निंग टीम को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर भी मौजूद थे। 

                कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष एवं जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ईव्हीएम की कमिश्निंग का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होना चाहिए।

ईव्हीएम की कमिश्निंग का कार्य ठीक से होगा तो मतदान के समय में ईव्हीएम में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आयेगी। सभी कर्मचारी प्रशिक्षण में बताई जाने वाली बातों को ध्यान से सुनें और समझ नहीं आने पर प्रशिक्षकों से सवाल-जवाब कर अपनी शंकाओं का समाधान अवश्य करें।

इस दौरान निर्देशित किया गया कि कमिश्निंग कार्य में नियुक्त सभी कर्मचारियों के पास निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र होना चाहिए। बगैर परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति कमिश्निंग हाल में प्रवेश नहीं करेगा।

कमिश्निंग कार्य करने वाले व्यक्ति को यह भी पता होना चाहिए कि कमिश्निंग के दौरान उसके पास किस क्रमांक की मशीन पहले आयी है और उसके बाद किस क्रमांक की मशीन आयेगी।  

    ईव्हीएम की कमिश्निंग का कार्य 02 नवंबर को नाम वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या निर्धारित होने और मतपत्र प्रिटिंग होने के बाद किया जायेगा। इसके लिए नियुक्त तकनीकी कर्मचारियों को आज 29 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया गया है।

कमिश्निंग के दौरान मतपत्र को ईव्हीएम के बैलेट यूनिट पर लगाया जाता है और व्हीव्हीपेट मशीन में प्रिंट होने वाली पर्ची की जांच की जाती है। ईव्हीएम की कमिश्निंग का कार्य पीजी कालेज खरगोन में किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम की कमिश्निंग का कार्य अलग-अलग कक्षों में किया जायेगा।