व्यय प्रेक्षक ने सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे व्यय की निगरानी पर संतोष जाहिर किया
निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई, 147 सिरोंज एवं 148 शमशबाद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रभात रंजन एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा एवं 145 बासौदा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री आनंद कुमार ने आज एमसीएमसी के सोशल मीडिया टीम के सदस्यों द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे व्यय की निगरानी पर संतोष जाहिर किया है।
व्यय प्रेक्षक श्री आनंद कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी के सोशल मीडिया टीम के सदस्यों से संधारित दस्तावेंजो, पंजियों व निर्धारित प्रपत्रों में सम्प्रेषित की जाने वाली जानकारियों के संबंध में बारीकी से पूछताछ की। इसके संबंध में सोशल मीडिया टीम के सदस्यों ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभाओं में चुनाव लड़ रहे हैं अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एड रन के माध्यम से किए जाने वाले व्यय खर्च की प्रतिदिन निगरानी करते हुए इसकी जानकारी मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके साथ ही रिकार्ड रजिस्टर और निर्धारित पत्रों में जानकारी अंकित कर प्रेषित की जा रही है।
व्यय प्रेक्षक श्री आनंद कुमार ने पैड न्यूज की निगरानी के लिए किए गए प्रबंधो पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सतत निगरानी रखते हुए चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की व्यय खर्च की जानकारी रिकार्ड में दर्ज करने के लिए निर्धारित प्रपत्रों में प्रेषित जानकारियां अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं।