भोपाल। सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति भेल अवध पूरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25 नवंबर 2023 से श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है कथा वाचक होंगे *श्रीराम कथा के अंतरराष्ट्रीय सन्त पूज्य मुरलीधर महाराज जोधपुर राजस्थान।* सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्य्क्ष रमेश रघुवंशी उपाध्यक्ष हरीश बाथवी एवं प्रवक्ता बलवंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि कथा का यह छटवा वर्ष है एवं मुरलीधर महाराज जी की कथा में प्रतिवर्ष संख्या बढ़ती ही जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए विशाल पांडाल 400 फिट लम्बा और 85फिट चौड़ा लगाया जा रहा है ताकि राम भक्तों को कोई दिक्कत नहीं हो, साथ में कथा व्यास मंच 40x 60 फिट का तैयार किया जा रहा है । महिलाओं और पुरुष वर्ग के लिए अलग अलग बैठने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है । *श्रीराम कथा आयोजन समिति के प्रवक्ता बलवंत सिंह रघुवंशी* ने बताया कि इस वर्ष कथा ने क्षेत्र के युवाओं महिलाओं का विशेष सहयोग मिल रहा है अभी पूरे उत्साह से जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रचार प्रसार कर रहे हैं और आसपास के क्षेत्रों में समिति आटो रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है। समिति द्वारा बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भी रहने भोजन की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। कथा श्रवण कर ने के लिए गुफा मंदिर के महन्त पूज्य श्री रामप्रवेश दास जी , श्रीराम जानकी सिद्ध हनुमान मन्दिर अयोध्या नगर भोपाल के महन्त पूज्य श्री रामदास जी,सहित विभिन्न राजनेतिक दलों के नेता, समाज सेवक विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष शामिल होगें। श्री बलवंत सिंह ने बताया कि इस वर्ष राम भक्तों में ज्यादा उत्साह है चूंकि इस वर्ष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का मन्दिर बनकर तैयार हो जाएगा और जनवरी महीने में रघुवंश शिरोमणि भगवान श्रीराम जी परिवार सहित नए भव्य एवं दिव्य मन्दिर में विराजित हो जायेंगे। तो इस बार श्रीराम कथा में अभी भक्तों में कुछ ज्यादा ही प्रसन्नता खुशी का वातावरण है।