सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कार्य संपन्न

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज मंगलवार 31 अक्टूबर को सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों के प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा जांच कार्य संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा संपादित किया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा जिले की पांचों विधानसभाओं के संबंधित रिटर्निग ऑफिसरों के द्वारा अभ्यर्थियों की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा कार्य को निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर संपादित किया है।
जिले की पांचो विधानसभाओं में कुल 61 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे जिसमें से संवीक्षा के उपरांत 54 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए हैं जबकि निर्धारित मापदंडों का अनुपालन न होने के फल स्वरुप 7 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त हुए हैं उनमें विदिषा, बासौदा एवं सिरोंज विधानसभा सहित प्रत्येक के क्रमषः दो-दो तथा कुरवाई विधानसभा में एक अभ्यर्थी का नाम निर्देषन पत्र निरस्त हुआ है।
गौरतलब हो की विधानसभा निर्वाचन की अभ्यार्थिता से नाम वापसी की अंतिम तिथि दो नवंबर की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के रिटर्निंग ऑफिसर श्री क्षितिज शर्मा ने नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत बताया कि विदिषा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 के नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत 13 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र वैध पाए गए हैं उनमें बहुजन समाज पार्टी दल के श्री द्वारका प्रसाद धाकड़, भारतीय जनता पार्टी के श्री मुकेश टण्डन, इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के श्री शषांक भार्गव, राष्ट्रीय प्रतिभा पार्टी के श्री संजय प्रभाकर शामिल हैं इसके अलावा निर्दलीय अभ्यर्थी जिनके नाम निर्देषन वैध पाए गए हैं उनमें कंछेदीलाल, दिलीप कुषवाह, प्रकाष लोधी, प्रियंका सिसौदिया, मौकमसिंह पंथी, रामदयाल कौरी, विवके कुमार, सत्येन्द्रसिंह सिसौदिया और संजय सैनी शामिल हैं। जिन दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र निर्धारित मापदण्डों के अनुपालन पूर्ण ना होने के कारण निरस्त हुए हैं उनमें अभ्यर्थी मनोज पाण्डे और मनोज कुमार श्रीवास्तव इन दोनों के द्वारा संबंधित राजनीतिक दल के द्वारा जारी होने वाले एबी फार्म प्रस्तुत नहीं करने पर निरस्त हुए हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के रिटर्निंग आॅफिसर श्री विजय राय ने नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा के उपरांत बताया कि आठ अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र वैध पाए गए हैं जबकि दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र निरस्त हुए हैं। बासौदा विधानसभा क्षेत्र के लिए जिन अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र वैध पाए गए हैं। उनमें राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अभ्यर्थी इंडियन नेषनल कांग्रेस दल के श्री निषंक जैन, भारतीय जनता पार्टी दल के श्री हरिसिंह रघुवंषी, बहुजन समाज पार्टी की अभ्यर्थी रूकसाद बी शामिल हैं जबकि पंजीकृत राजनीतिक दलों के सदस्य (राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त और राज्य के राजनीतिक दलों के अतिरिक्त) तदानुसार वास्तविक भारत पार्टी दल के श्री अषोक लालाराम कुषवाह जन अधिकार पाटी के मोकमसिंह कुषवाह के अलावा तीन निर्दलीय अभ्यर्थी किरणदेवी अषोक कुषवाह, चुन्नीलाल विजय कुषवाह और निर्वेष मीना शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों के अनुसार जिन दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र निरस्त हुए हैं उनमें निर्दलीय श्रीमती दीपा लोधी और श्री रिजवान खां षामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के रिटर्निग आफीसर श्री मनोज प्रजापति ने संवीक्षा के उपरांत बताया कि कुल 06 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए गए थे जिनमें से पांच विधिमान्य पाए गए हैं उनमें बहुजन समाज पार्टी से श्री जानकी प्रसाद अहिरवार, इंडियन नेषनल कांग्रेस से श्रीमती रानी अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी दल से श्री हरिसिंह सप्रे तथा निर्दलीय द्वय अभ्यर्थी राजकुमार ठेकेदार और सुनीता बाई सरपंच शामिल हैं। जबकि श्रीमती अनीता हरिसिंह सप्रे का नाम निर्देषन पत्र अधिकृत दल का एबी फार्म प्राप्त ना होने के फलस्वरूप् निरस्त हुआ है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निग आफीसर श्री हर्षल चैधरी ने बताया कि कुल 17 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए गए थे। जिसमें संवीक्षा के उपरांत 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं जबकि दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र निरस्त हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र 147 सिरोंज के लिए जिन अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र वैध पाए गए हैं उनमें आम आदमी पार्टी से श्री इसम सिंह मौर्य, भारतीय जनता पार्टी दल से श्री उमाकांत शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस दल के अभ्यर्थी श्री गगनेन्द्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी दल से श्री तोषमनी पंथी, सपाक्स पार्टी से श्री अखिलेष कुमार जैन, समाजवादी पार्टी से श्री असलम गौरी, नेषनल वॅल्डे लीडर पार्टी से श्री कप्तान सिंह, आजाद समाज पार्टी काषीराम दल से श्री गब्बर सिंह शामिल हैं इसके अलावा जिन निर्दलीय अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र वैध पाए गए हैं उनमें पूरनसिंह, फूलसिंह, मनीष कुमार गुप्ता, मनोज, लक्ष्मीनारायण, संदीप और हेमंतसिंह कुषवाह शामिल हैं। संवीक्षा के उपरांत जिन दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र निरस्त हुए हैं उनमें पार्वतीबाई और श्री राममोहन शर्मा शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री अजय सिंह पटेल ने संवीक्षा के उपरांत उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 13 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए गए थे जो सभी के सभी विधिमान्य पाए गए है। उन अभ्यर्थियों के नाम तदानुसार, बहुजन समाज पार्टी महाराज सिंह दिवाकर, इंडियन नेषनल कांग्रेस से सिन्धु विक्रम सिंह (भंवर बना), भारतीय जनता पार्टी सूर्यप्रकाष मीणा, अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी काषीराम रघुवंषी, वास्तविक भारत पार्टी से धनराज सिंह कुषवाह, इंडियन पिपल्स अधिकारी पार्टी से प्रदीप राठौर, आजाद समाज पार्टी (काषीराम) दल से माखन सिंह अहिरवार, जन अधिकार पार्टी से राजकुमारी मांझी, समाजवार्दी पार्टी से श्री षिषुपाल यादव के अलावा निर्दलीय अभ्यर्थी अकरम भाई, जसवंतसिंह मीना, राहुल राज (किसान नेता), रैनासिंह सिंधु विक्रमसिंह (भंवर बना) शामिल हैं।