राहुल गांधी रायबरेली में आजादी से अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे:साधना भारती

राहुल गांधी रायबरेली में आजादी से अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे:साधना भारती
 | 
राहुल गांधी रायबरेली में आजादी से अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे:साधना भारती

----- 
केएल शर्मा अमेठी में भारी बहुमत से विजयी होकर विषैली बीजेपी को विदा करेंगे:साधना भारती
------ 
रायबरेली और अमेठी में 13 मई से 18 मई 2024 तक साधना भारती कई विशाल जनसभाएं संबोधित करेंगी

------- 
विश्व की सबसे कम उम्र की प्रथम राजनैतिक स्टार प्रचारक,भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती जी 13 मई से 18 मई तक रायबरेली और अमेठी में कई विशाल जनसभाएं और रैलियां संबोधित करते हुए आरएसएस और बीजेपी की विषैली विचारधारा से भाईचारे को बचाने का शंखनाद करेंगी।उल्लेखीय है कि सर्वधर्म समभाव की सारथी साधना भारती जी बचपन से ही रायबरेली और अमेठी में आध्यात्मिक प्रवचनों के साथ-साथ समाजिक और राजनैतिक मंचों से जनसभाएं और रैलियां संबोधित करती रहीं हैं,रायबरेली और अमेठी की अधिकतर जनता साधना भारती के तथ्य और तर्कपूर्ण धाराप्रवाह क्रांतिकारी प्रवचनों और राजनैतिक भाषणों की बेहद मुरीद और प्रशंसक है,इसलिए पिछले लगभग बीस वर्षों से साधना भारती जी को कांग्रेस रायबरेली और अमेठी के हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बुलाती रही है,बालसरस्वती और विश्वविदुषी के उपनामों से चर्चित साधना भारती जी,मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में आध्यात्मिक,सामाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं हैं।

 रायबरेली और अमेठी सहित समूचे भारत में पिछड़े वर्ग की आबादी पचास प्रतिशत से अधिक है,रायबरेली में पिछड़े वर्ग के केवल लोध राजपूत समाज की संख्या ही तीन लाख से अधिक है और अमेठी में भी लोध राजपूत वोट डेढ़ से दो लाख के बीच में है,पिछड़े वर्ग के लोध राजपूत समाज में जन्मी कांग्रेस की फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती जी ने कहा है कि जातिगत जनगणना कराने की बात करना जातिवाद नहीं है,जातिगत जनगणना कराकर ही हम ओबीसी,एससी,एसटी सहित सर्वसमाज को संख्याबल के अनुपात में सामाजिक,आर्थिक और राजनैतिक न्याय दिला सकते हैं,मनुवादी नहीं मानवतावादी मार्ग अपना सकते हैं,आरएसएस और बीजेपी की विषैली विचारधारा से भारत के भाईचारे को बचा सकते हैं,जातिगत जनगणना कराने की बात करना तो शोषित,पीड़ित ओबीसी,एससी,एसटी सहित सर्वसमाज के कल्याण की बात करना है।

भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती जी ने कहा है कि मानवतावादी राहुल गांधी जी ने सदियों से उपेक्षित रहे ओबीसी,एससी,एसटी सहित सर्वसमाज को संख्याबल के अनुपात में सभी जगह हिस्सेदारी दिलाने का बीड़ा उठाया है,संकल्प लिया है,अपने जीवन का मिशन बनाया है,इसलिए सर्वसमाज के साथ-साथ विशेषकर ओबीसी,एससी,एसटी समाज के सभी बंधु भी एकजुटता के साथ कांग्रेस को अपना सहयोग,समर्थन और वोट जरूर दें,बीजेपी के बंधुआ मजदूर बने किसी भी अपने स्वार्थी नेताओं की बनावटी बातों में बिलकुल नहीं आएं और बीजेपी की विषैली शोषणवादी सत्ता से मुक्ति पाएं।कांग्रेस की फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती जी 13 मई से 15 मई तक रायबरेली में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी जी के लिए और 16 मई से 18 मई 2024 तक अमेठी में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा जी के लिए कई जनसभाएं और रैलियां संबोधित करेंगी।

भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक और कांग्रेस की फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती जी ने कहा है कि ओबीसी,एससी,एसटी सहित सर्वसमाज के साथ,सहयोग,समर्थन और वोट से रायबरेली में राहुल गांधी जी इस बार आजादी से आज तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और अमेठी में किशोरी लाल शर्मा जी भी भारी बहुमत से विजयी होकर विषैली बीजेपी की सांप्रदायिक स्मृति को अमेठी की सीमा से विदा करेंगे।