रामलीला मैदान में बोले मोदी, हमारी शक्ति पूजा दुनिया के कल्याण के लिए
मंगलवार को देशभर में विजयदशमी का त्योहार मनाया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के द्वारका के रामलीला मैदान में विजयदशमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रावण दहन किया। यहां पहुंचकर पीएम ने पहले पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में समाज में सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली जातिवाद, क्षेत्रवाद जैसी विकृतियों को खत्म करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में विजयदशमी के मौके पर शस्त्र पूजन की भी परंपरा है। भारतीय धरती पर हथियारों की पूजा किसी भूमि पर प्रभुत्व के लिए नहीं, बल्कि अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए की जाती है।
हमारी शक्ति पूजा केवल हमारे लिए नहीं वरन पूरी दुनिया के कल्याण के लिए है। देश की जनता भगवान राम की मर्यादा को जानती है और देश की सीमाओं की रक्षा कैसे करनी है यह भी जानती है।
पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा वक्त में भारत को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। हमें समाज में भेदभाव के अंत का संकल्प लेना चाहिए। आने वाले 25 साल भारत के लिए बेहद महत्त्वपूर्ण है। पूरी दुनिया आज भारत की ताकत देख रही है। अब हमें विश्राम नहीं करना है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें ध्यान रखना है कि आज रावण का धहन केवल पुतले का दहन न हो। ये दहन हो हर उस बुराई का हो, जिसकी वजह से समाज का आपसी सौहार्द बिगड़ता है। यह दहन उन ताकतों का होना चाहिए जो क्षेत्रवाद और जातिवाद के नाम पर मां भारती को बांटने की कोशिशें करती हैं। यह दहन उन विचारों का हो, जिनमें देश का विकास नहीं स्वार्थ की सिद्धि निहित है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं देशवासियों 10 संकल्प लेने की अपील करता हूं। मैं देशवासियों से पानी बचाने और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की अपील करता हूं। मैं वोकल फॉर लोकल के लिए आगे बढऩे की अपील करता हूं।
अगली रामनवमी रामलला मंदिर में
पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम भव्य राम मंदिर बनते देख सकते हैं। राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने में बस कुछ ही महीने बचे हुए हैं। भगवान श्रीराम आने ही वाले हैं। अगली रामनवमी अयोध्या में रामलला के मंदिर में भव्यता के साथ मनाई जाएगी।