"मम्मी पापा सबको बताना है, वोट डालने ज़रूर जाना है।"- अभिमन्यु राजपूत स्वीप युवा मतदाता फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी विमलेश सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को आनन्दम दीदी कैफे में किया गया।
इस फेंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में जूनियर वर्ग कक्षा 1 से 5 वी तक एवं सीनियर वर्ग कक्षा 6 वी से 10 वी तक के बच्चे शामिल हुए । इनमे से हनुमान जी, श्रीराम , 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला , सोलर पैनल व ई वी एम ,अहिल्या बाई , सेना के कैप्टन , आसमान की परी , गांधी जी की आत्मा बने फेंसी ड्रेस पहने बच्चों ने सबका मन मोह लिया एवं आनन्दम दीदी कैफे तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।
फेंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में कुछ बच्चे जिनकी उम्र महज 3 से 6 वर्ष थी उन्होंने पहली बार फैंसी ड्रेस रैम्प में केट वाक कर दर्शकों एवं उपस्थित अधिकारियों का मन मोह लिया। फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान आदया बिलैया पुत्री कपिल बिलैया , द्वितीय स्थान अभिमन्यु राजपूत पिता राघवेंद्र सिंह एवं तृतीत स्थान राजस्वी बिलैया पुत्री रविराज बिलैया ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार फेंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिस आराधना उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी द्वितीय स्थान गांधी जी आत्मा बोल रहा हूँ अभिनव दीक्षित पिता जितेंद्र दीक्षित केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी एवं तृतीत स्थान मिस वेदवती शासकीय माध्यमिक शाला भोंदू टोला ने प्राप्त प्राप्त किया ।
निर्णायक समति में श्रीमती पार्वती कुशराम प्राध्यापक चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी , श्रीमती राधिका कुशरे उपसंचालक उद्योग विभाग डिंडोरी एवं श्रीमती लतिका डेनियल प्रधान पाठिका उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। सम्पूर्ण कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन एवं उद्घोषक का कार्य जितेंद दीक्षित शिक्षक एवं श्रीमती वेदवती शिन्द्राम उच्च माध्यमिक शिक्षिका उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी द्वारा किया गया।
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार माननीय न्याधीश उत्तम कुमार ड़ार्बी जिला न्यायाधीश डिंडोरी एवं जिला स्वीप नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी विमलेश सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आंनद मौर्य जिला क्विलिटि कंट्रोरल पोषण आहार , एन के अहिरवार उपयंत्री जिला पंचायत डिंडोरी मीना परते डी पी एम आजीविका मिशन एवं प्रतिभागियों के माता पिता ,कर्मचारी उपस्थित रहे। आनंदम दीदी कैफे डिंडोरी में आयोजित फैंसी ड्रेस एवं डांस कॉम्पटीशन में भगवान राम जी और हनुमान जी का अभिनय कर रहे नन्हें बाल कलाकार अभिमन्यु राजपूत और ठाकुर ने जिले के सभी नागरिकों से मतदान की अपील की।