विधानसभा आम निर्वाचन 2023 -कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई एमसीएमसी की बैठक

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 -कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई एमसीएमसी की बैठक
 | 
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 -कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई एमसीएमसी की बैठक

जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) की बैठक मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित हुई। विभिन्न समाचार पत्रों और स्थानीय इलेक्ट्रोनिक केबल नेटवर्क व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित व प्रसारित हो रहीं खबरों की समीक्षा समिति द्वारा पेड न्यूज को ध्यान में रखकर की गई।            

कलेक्टर श्री सिंह ने मीडिया अनुवीक्षण कक्ष में केबल चैनल की निगरानी कर रहे शासकीय सेवकों को निर्देश दिए कि वे हर चुनावी खबर पर पैनी नजर रखें। साथ ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हर ऐसी चुनावी खबर की कतरन को समिति के समक्ष अवलोकन के लिये रखें, जो प्रथम दृष्टया पेड न्यूज नजर आ रही हो। इसी तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रत्याशियों के एकाउण्ट पर नजर रखी जाए।            

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने यह भी कहा कि मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ एवं एफएम चैनल व सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार की विषय वस्तु का प्रमाणीकरण करें।            

ज्ञात हो जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा यहाँ संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में एमसीएमसी की देखरेख में मीडिया अनुवीक्षण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से इलेक्ट्रोनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया पर प्रसारित व प्रकाशित हो रही खबरों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जो भी खबर पेड न्यूज साबित होगी, उसका खर्चा संबंधित प्रत्याशी के चुनावी व्यय में जोड़ा जायेगा।            

बैठक में एमसीएमसी के सदस्य सचिव एवं उप संचालक जनसंपर्क श्री मधु सोलापुरकर, समिति के सदस्यगण सर्वश्री सोहन सिंह, जावेद खान, प्रदीप तोमर व अजय मिश्रा एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री हितेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।