ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को फिर दिया झटका
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को फिर दिया झटका
Apr 22, 2024, 23:17 IST
|

भोपाल । गुना लोक सभा क्षेत्र में अपनी पकड़ को और मजबूत करते हुए भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार रात को नगर पालिका अध्यक्ष चन्देरी दशरथ संतोष कोली समेत तीन पार्षदों ने सिंधिया जी के समक्ष भारतीय जानता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही आज भी छह कांग्रेस नेताओं - देवेंद्र सिंह रघुवंशी (पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस); प्रहलाद सिंह सोनी (पूर्व जिला अध्यक्ष), अमित अग्रवाल (व्यापारी प्रकोस्ट युवा नेता), कैलाश नारायण शर्मा (कर्मचारी, कांग्रेस), वीरेंद्र बागड़ी पिपरिया, अशोक बंसल (अग्रवाल समाज सदस्य) ने भी अशोकनगर में मंत्री सिंधिया की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली।