कृषकों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश

कृषकों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश
 | 
कृषकों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश

  जिले में रबी फसलों की बोनी प्रगति पर होने के कारण यूरिया, डीएपी एवं एनपीके की मांग अधिक होने के कारण जिले के डबल लाक एवं एग्रो के उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर हो रही भीड़ के कारण कृषकों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से राज्य कृषि उद्योग विकास निगम लिमिटेड, मंडी प्रांगण एवं विपणन संघ के केन्द्रों के निजी विक्रेताओं को काउंटर खोलने के लिए निर्देशित किया गया है।

     उप संचालक किसन कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि किसानों को आसानी से उर्वरक प्राप्त हो सके इसके लिए निजी विक्रेताओं को काउंटर खोलने के लिए निर्देशित किया गया है। जारी आदेशानुसार निजी विक्रेताओं में अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी गल्ला मंडी, सीहोर फर्टिलाइजर्स गल्ला मंडी, प्रमोद फर्टिलाइजर्स कन्नौद रोड आष्टा, मेवाडा ट्रेडिंग कंपनी कन्नौद रोड आष्टा, शरद कृषि सेवा केन्द्र नसरुल्लागंज रोड इछावर, गुप्ता कृषि सेवा केन्द्र नसरुल्लागंज रोड इछावर, साई कृपा कृषि सेवा केन्द्र मेनरोड नसरूल्लागंज, बालाजी कृषि सेवा केन्द्र मेनरोड नसरूल्लागंज, पालीवाल खाद भंडार रेहटी, वि.ख. बुदनी, विजायासन कृषि सेवा केन्द्र रेहटी, वि.ख. बुदनी, किसान भाई निजी विक्रेताओं द्वारा लगाये गये उनके काउंटर से पात्रता अनुसार कृषकों को विक्रय पर्ची जारी करेंगे, जिससे किसान निजी दुकानदार के भंडार से उर्वरक प्राप्त कर सकें। जिन निजी विक्रेताओं द्वारा इस व्यवस्था का पालन नहीं किया जाता है, तो उनके उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत कार्यवाही की जावेगी।