निर्वाचन संबंधी शिकायते टेलीफोन पर दर्ज होगी

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दरम्यिान निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन संबंधी शिकायतों की त्वरित प्राप्ति के लिए हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। आमजन निर्वाचन संबंधी अपनी शिकायते राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 1950 के अलावा विदिशा जिले में जिला स्तरीय शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमंाक 07592-230288 जिला मुख्यालय पर क्रियाशील रहेगा।
उक्त टेलीफोन नम्बर पर सातो दिन चौबीस घंटे में कभी भी दर्ज करा सकते है। इसी प्रकार जिले की पांचो विधानसभाओं में भी कंट्रोल रूम संचालित किए जा रहे है।
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07592-259110, सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल रूम का नम्बर 07591-299014, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल रूप का दूरभाष नम्बर 07593-299108 एवं बासौदा विधानसभा क्षेत्र के कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07594-221010 पर सूचित कर जानकारियां प्राप्त की जा सकती है।