माइक्रोआब्जर्वर, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 26 अक्टूबर से
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने जानकारी देकर बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत नामांकित किये गए माइक्रोआब्जर्वर, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान दल का प्रशिक्षण दिनांक 26 अक्टूबर 2023 से 29 अक्टूबर 2023 तक शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र-01 सीधी में एवं शासकीय संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी (नया भवन) में आयोजित किया जाएगा।
माइक्रोआब्जर्वर का 29 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार कक्ष सीधी में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि नामांकित किये गए माइक्रोआब्जर्वर, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रमानुसार भाग लेने हेतु निर्देशित करें एवं पावती लौटती डाक से एनआईसी सीधी में भेजना सुनिश्चित करें।
यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी उपरोक्त दिवस में किसी कारणवश अनुपस्थित रहते हैं, तो वे (रिर्जव प्रशिक्षण के दिन समस्त विधानसभा) दिनांक 30 अक्टूबर 2023 स्थान शास.संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी नया भवन में दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।