झूठा शपथ-पत्र प्रस्तुत करने की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत, निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा की शिकायत पर मांगा जवाब

झूठा शपथ-पत्र प्रस्तुत करने की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत, निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा की शिकायत पर मांगा जवाब
 | 
झूठा शपथ-पत्र प्रस्तुत करने की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत, निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा की शिकायत पर मांगा जवाब

भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने शिकायत में कहा कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने तय फॉर्मेट में नहीं दिया संपत्ति का वितरण, नामांकन में कई कॉलम रखे रिक्त
कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन के साथ जमा किया बनावटी शपथ-पत्र, 1 नवंबर को निर्चाचन अधिकारी करेंगे सुनवाई
भाजपा ने नरेला से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला का नामांकन निरस्त करने की मांग


भोपाल, दिनांक 31/10/2023। भारतीय जनता पार्टी ने सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल द्वारा नामांकन पत्र के साथ ऑनलाइन जमा किए गए अचल संपत्ति संबंधी शपथ-पत्र की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। चुरहट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की शिकायत पर जवाब मांगा। अजय सिंह ने जवाब देने के लिए एक दिन का समय मांगा है। निर्वाचन अधिकारी ने जवाब देने के लिए एक नवंबर तक समय दिया है। वहीं भोपाल जिले के नरेला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के शपथ पत्र में शासकीय देनदारियों और परिवार सहित जानकारी छिपाने की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है।
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सीधी जिले चुरहट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह के नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए शपथ-पत्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। आपत्ति में बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह द्वारा जमा किए गए शपथ-पत्र में स्वयं और पत्नी की अचल संपत्ति संबंधी बनावटी शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। कुछ कॉलम भी रिक्त रखे गए हैं। भाजपा की शिकायत के बाद चुरहट के निर्वाचन अधिकारी ने अजय सिंह से जवाब मांगा। अजय सिंह ने जवाब देने के लिए समय मांगा। निर्वाचन अधिकारी इस मामले में एक नवंबर को सुबह सुनवाई करेंगे।
 मनोज शुक्ला पर करोड़ों का टैक्स बकाया, नामांकन निरस्त किया जाए
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने भोपाल जिले के नरेला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला के नामांकन पत्र को निरस्त किए जाने की मांग की है। भाजपा ने निर्वाचन आयोग की की गई शिकायत में बताया है कि मनोज शुक्ला ने शासकीय देनदारियों और परिवार की सही जानकारी शपथ पत्र में नहीं दी है। मनोज शुक्ला पर आयकर  विभाग की बकाया आयकर राशि 2,45,57,303 रूपए देना बकाया है। मनोज शुक्ला पर वाणिज्यिक कर विभाग का वैट टैक्स की राशि 7,67,84,857 रूपए बकाया है। लेकिन मनोज शुक्ला ने अपने शपथ पत्र में दोनों शासकीय देनदारियों को छिपाया है और शासकीय बकाया देनदारी के शून्य बताया है। जबकि मनोज शुक्ला की ओर से शासन को राशि रूपए 10,13,42,160/-देना बकाया है। मनोज शुक्ला ने देनदारी संबंधी वास्तविक तथ्यों को छिपाया है और धोखाधड़ी की है। भाजपा ने नरेला के निर्वाच अधकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला का नामांकन निरस्त करने की मांग की है।