भारत में मोदीराज के चलते अमृत काल के नहीं,अहंकारी काल के हो रहे हैं दर्शन:साधना भारती

अहंकारी मोदीराज में भारत की प्रथम आदिवासी महिला महामहिम राष्ट्रपति माननीय मुर्मू जी का हुआ घोर अपमान:साधना भारती
 | 
भारत में मोदीराज के चलते अमृत काल के नहीं,अहंकारी काल के हो रहे हैं दर्शन:साधना भारती


बीजेपी के अहंकारी मोदीराज में महिलाओं,आदिवासियों,दलितों और पिछड़ों का सम्मान सुरक्षित नहीं:साधना भारती
--------
मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में आध्यात्मिक,समाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं कांग्रेस की फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता और भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक बाल सरस्वती साधना भारती जी ने कहा है कि भारत की सभ्यता,संस्कृति,सम्मान और शिष्टाचार का अद्वितीय,अनौखा,अति अपमानजनक छायाचित्र तब सामने आया,जब 31 मार्च 2024 को बीजेपी के वयोवृद्ध नेता आडवाणी जी को उनके घर पर भारत रत्न से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विश्व ने भी भारत में आजादी से आज तक के अमृतकाल की पहली अति अपमानजनक तस्वीर देखी,जिसमें भारत के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी तो कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए,मगर भारत की प्रथम आदिवासी महिला महामहिम राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी खड़ी नजर आईं।क्या यही है भारत की सभ्यता और संस्कृति।क्या यही है भारत का संस्कार और शिष्टाचार।क्या यही है भारत का अमृतकाल।यह भारत का अमृत काल नहीं,मोदी जी का अहंकारी काल है,यह भारत का अमृतकाल नहीं,बीजेपी की अति का अतिक्रमण काल है,जो भारत की सभ्यता,संस्कृति,शिष्टाचार और संस्कारों को निगल रहा है,समूल नष्ट कर रहा है।

भारत में मोदीराज के चलते अमृत काल के नहीं,अहंकारी काल के हो रहे हैं दर्शन:साधना भारती

कांग्रेस की फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता साधना भारती जी ने कहा है कि भारत की प्रथम आदिवासी महिला महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू जी को बीजेपी की अहंकारी मोदी सरकार द्वारा नई संसद के उदघाटन में भी नहीं बुलाया गया था,जब कि राज्यसभा,लोकसभा और राष्ट्रपति से ही संसद के अस्तित्व का निर्माण होता है,और तो और अहंकारी मोदीराज के चलते राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी भारत की प्रथम आदिवासी महिला महामहिम राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी को आमंत्रित नहीं किया गया।बीजेपी सरकार के अहंकारी मोदी काल में भारत की प्रथम आदिवासी महिला महामहिम राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी का घोर अपमान हुआ है,कुल मिलाकर बीजेपी के अहंकारी मोदी शासन में भारत की महामहिम महिला राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू जी सहित समूची महिलाओं,आदिवासियों,दलितों और पिछड़ों का सम्मान सुरक्षित नहीं है।बीजेपी लोकतंत्र में राजतंत्र के दर्शन करा रही है,सही मायने में बीजेपी भारत के लोकतंत्र को लूटतंत्र में बदलना चाह रही है,विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में आम चुनाव का शंखनाद हो चुका है,यही वक्त है,सही वक्त है,विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को लूटतंत्र के लुटेरों से बचाने का।भारतवासियों उठो जागो और जगाओ,अपनी मति और मतों की ताकत से भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाओ।