मतदाता जागरूकता विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 2 नवम्बर को
सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप) एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि 2 नवम्बर को शासकीय पी.जी. कॉलेज धार के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसका शीर्षक ‘‘लोकतन्त्र, प्रजातन्त्र पर आधारित मतदाता जागरूकता’’ होगा ।
इस भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. एस.एस बघेल, प्राचार्य, शासकीय पी.जी कॉलेज धार तथा सह-संयोजक डॉ. सुशील फडके, प्राचार्य, शासकीय कन्या महाविद्यालय धार होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगितान्तर्गत प्रत्येक महाविद्यालय से 2 प्रतिभागी भाग ले सकेंगे तथा कॉलेज के बाहर के कितने भी प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। कॉलेज के बाहर के बुद्धिजीवी वर्ग एक नवम्बर तक कार्यक्रम संयोजक के माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं ।
प्रत्येक प्रतिभागी को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र भेंट किये जाएंगे। संयोजक प्राचार्य प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों का चयन करने के लिये निर्णायक मण्डल का चयन अपने स्तर से करके अवगत कराएंगे।