जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने की विधानसभा निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने की विधानसभा निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा
 | 
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने की विधानसभा निर्वाचन संबंधी कार्यो की समीक्षा

विधानसभा निर्वाचन-2023 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वीडियो कॉफ्रेंस सह बैठक आयोजित की गई।

जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने विधानसभा निर्वाचन संबंधी की जा रही कार्यवाहियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों से नामांकन पत्रों की प्राप्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए नामांकन की निर्धारित तिथि उपरांत संवीक्षा सहित की जाने वाली अन्य कार्यवाहियों की तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि 80 वर्ष से अधिक आयु के जिन वृद्ध मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं ने फार्म 12-डी भरकर घर पर ही मतदान के लिए आवेदन किया है, उन मतदाताओं के घर पर ही मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार तैयारियां पूर्ण की जाएं। उन्होंने पूर्ण सुरक्षा और गोपनीयता के साथ घर पर ही मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में एसएसटी और एफएसटी टीमों द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बसों की जांच किए जाने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान यात्रियों को असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने सम्पत्ति विरूपण की समीक्षा के दौरान क्षेत्रों का सतत् भ्रमण कर सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों के साथ ही नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित साफ-सफाई कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक श्री विकास शहवाल द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार सहित नोडल अधिकारी, सेक्टर अधिकारी भी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए।