दिव्‍यांग विद्यार्थियों ने स्‍वीप गतिविधियों में भाग लेकर मत प्रतिशत बढ़ाने का दिया संदेश

दिव्यांग विद्यार्थियों ने स्वीप गतिविधियों में भाग लेकर मत प्रतिशत बढ़ाने का दिया संदेश
 | 
दिव्‍यांग विद्यार्थियों ने स्‍वीप गतिविधियों में भाग लेकर मत प्रतिशत बढ़ाने का दिया संदेश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्‍वीप के नोडल अधिकारी श्रीमती जयति सिंह के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत स्‍वीप प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय श्रवण बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बायपास जबलपुर में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विधानसभा निर्वाचन 2023 में 17 नवंबर को वोट डालने जरूर जाए थीम पर बच्चे श्रवण बाधित बच्चों द्वारा रंगोली एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया और जनमानस एवं दिव्यांगों को यह संदेश दिया कि हर नागरिक को जो 18 वर्ष से ऊपर है वह वोट जरूर डालें, मतदान का उपयोग जरूर करें। यह संदेश दिव्यांगों के द्वारा दिया जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने और समाज में एक नया संदेश दिया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों द्वारा शपथ ली गई। इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री मनोज सिंह, स्‍वीप कोऑर्डिनेटर डॉ रामनरेश पटेल, असिस्टेंट डायरेक्टर सामाजिक न्‍याय सुश्री सोनम बर्वे, शासकीय दृष्टि व अधिकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेश चंद्र यादव, राज्य एवं कल्याण संस्थान के अधीक्षक श्री शिव शंकर कपूर, शासकीय श्रवण बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अधीक्षक श्री अनिल राम परस्ते द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में इसी क्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

इसमें सभी सामान्य जन एवं दिव्यांग जनों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने की उद्देश्य से उनके द्वारा पेंटिंग एवं स्लोगन लिखकर समाज को समाज को संदेश पहुंचाया गया।