खाद ,बीज विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण

खाद ,बीज विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण
 | 
खाद ,बीज विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण

कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा गठित जिला स्तरीय निगरानी दल द्वारा खाद , बीज विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है।

जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता का खाद एवं बीज निर्धारित दर पर मिल सके l इसी क्रम में दल द्वारा तहसील शाडोरा में निजी संस्थानों पर खाद , बीज की दुकानों का निरीक्षण किया एवं नमूने लिए गए l

साथ ही खाद बीज विक्रेताओं को हिदायत दी गई है किसी भी प्रकार कि अनियमियता पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण दल में मुकेश रघुवंशी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, हेमराज दाँगी तकनीकी सहायक, संजय रावत आर ए ई ओ उपस्थित रहे l