कांग्रेस ने खोला चुनावी कार्यालय :-कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने फीता काटकर किया उदघाटन
छतरपुर:-हरपालपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 आगाज होते ही पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है।मतदान के लिए कुछ दिन ही शेष दिन बाकी है इसको लेकर चुनावी प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकते झोंक दी है वैसे भाजपा और कांग्रेस के बीच ही टक्कर देखने को मिल रही है हालांकि सभी राजनैतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार के लिये कार्यालय खोल रही है।नगर में शनिवार को स्थित गैस एजेंसी के समीप मैन रोड मे शाम 5 बजे के लगभग कांग्रेस कार्यालय का क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पुष्प माला पहनाकर प्रत्याशी का स्वागत किया है कार्यकताओ की एक बैठक की गई और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई
बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित ने लोगो से जनसंपर्क किया कहा है सबसे पहले केन्द्रीय नेतृत्व राहुल गांधी प्रियंका गांधी कमलनाथ का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से मुझे पुनःदोबारा प्रत्याशी चुना है जबकि पिछला चुनाव हमने नही लड़ा था क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने लड़ा था आपका कहना था टिकट लाना आपका काम है चुनाव लड़ना हमारा काम है हमे सिर्फ पिछली बार मौका 14 महीने का मिला था जिसने कुछ काम कर पाएं कुछ नही कर पाए कोरोना काल के कारण काम अधूरे पड़े रहे क्षेत्र की जनता के सुख दुख में साथ रहने का प्रयास रहा है। क्षेत्र की जनता से क्षमा भी मांगते हुए कहा है कई काम हम करा पाते है कई नही करा पाए जिससे कुछ लोग नाराज भी चल रहे है
विरोधी गद्दारी का आरोप लगा रहे सिद्ध करके बताए तब माने:-कांग्रेस प्रत्याशी दीक्षित
इन दिनों मेरे ऊपर आरोप भी लग रहे है लेकिन उनके करके बताए तब मानेगे गद्दारी का आरोप लगा रहे अगर हम गद्दार होते तो ज्योतिराज सिंधिया के साथ लाल बत्ती की गाड़ी से घूमते होते पार्टी छोड़कर चले जाते लेकिन जनता कहती खुद तो मंत्री बन कर आ गये जनता के लिये कुछ नही किया कम से कम आज जनता के बीच मे तो खड़े है।विकास कार्यो को लेकर ओवर ब्रिज के लिये प्रयास रहे है नल जल योजना का भी काम किया है फिलाल सरकार बस आने दो विकास करूंगा।इस दौरान कांग्रेस नेता बलवंत कालरा,प्रमोद सोनी,मनीष चतुर्वेदी,संतोष रूसिया,पप्पन त्रिपाठी,प्रवीण खरे,राजकुमार जगरिया,नीरज सिंह, गुलाम अंसारी,रसीद खान, सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।