संभागीय बाल भवन के बच्चों ने दी राम भजनों की संगीतमय प्रस्तुति
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित संभागीय बाल भवन जबलपुर में आज बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । बाल भवन के बच्चों ने इन गतिविधियों में जहाँ रामभजनों की संगीतबद्ध प्रस्तुति दी, वहीं रामायण के पात्रों पर केंद्रित लाइव पेंटिंग में भी हिस्सा लिया । बच्चों द्वारा बनाये गये इन चित्रों की प्रदर्शनी भी इस अवसर पर लगाई गई।
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व आयोजित किये गये इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल गीतकार एवं साहित्यकार डॉ गीता गीत थीं । इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को रामचरित मानस के विभिन्न उद्धरण प्रस्तुत करते हुए भगवान श्री राम के बाल जीवन से जुड़े वृत्तांत सुनाये । कार्यक्रम की अध्यक्ष रानी अवंति बाई की वंशज श्रीमती शील मेहदेले ने बाल भवन के बच्चों को भगवान श्री राम को आदर्श मानते हुये शिक्षा अर्जित करने और गुरु जनों के सम्मान करने की प्रेरणा दी।
संभागीय बाल भवन के संचालक गिरीश बिल्लोरे ने बताया कि आज आयोजित की गतिविधियों में बाल भवन के कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन पर केंद्रित आकर्षक चित्रों का प्रदर्शन भी किया गया । उन्होंने बताया कि गतिविधियों का आयोजन श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर, डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे, डॉ रेनू पांडे श्रीमती मोहनी मोघे, श्री सोमनाथ सोनी श्रीमति मीना सोनी के निर्देशन में किया गया।