मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया जनसभा को संबोधित किया बड़ा ऐलान जिले में खोली जायेगी सरकारी सुगर मिल हर परिवार एक रोजगार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया जनसभा को संबोधित किया बड़ा ऐलान जिले में खोली जायेगी सरकारी सुगर मिल हर परिवार एक रोजगार
 | 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया जनसभा को संबोधित किया बड़ा ऐलान जिले में खोली जायेगी सरकारी सुगर मिल हर परिवार एक रोजगार

नरसिंहपुर/तेन्दूखेड़ा - मध्यप्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नरसिंहपुर जिले की तेन्दुखेड़ा विधानसभा व गोटेगांव विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल आमसभा के माध्यम से जनता को संबोधित किया उन्होने सर्वप्रथम तेन्दुखेड़ा विधानसभा के ग्राम डोभी में भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पटेल (मुलायम भैया) जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव धनबल, बाहुबल और मुलायम सिंह पटेल की सज्जनता के बीच है। जो कांग्रेस के प्रत्याशी है वह किस किस ठेकेदार है जनता सब अच्छे से जानती है। तेन्दुखेड़ा विधानसभा की जनता बहुत ही सीधी साधी है। इन्होने जनता को बहला फुसलाकर चुनाव में वोट तो लिए मगर जीतने के बाद अपने अनैतिक कार्यों को बढ़ावा दिया । इस चुनाव के बाद मै शिवराज सिंह चैहान गड़बड़ करने वालों के घर पर बुल्डोजर चलवा दूंगा। अभी हमने जनता की आवाज पर शराब के अहाते बंद किये है अगर मेरी बहने कहेगी तो मैं शराब बंद कर दूंगा। मैने मेरी बहनों की तखलीफ को करीब से देखकर महसूस किया है मेरी गरीब बहनें कब तक पैसे के लिए हाथ फैलायेगी यही सोचकर मैने लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की। अब महीने आपके खाते में पैसे डालने का काम आपका ये भाई कर रहा है। कांग्रेेस के लोग आपके पास आयेगे आप से मीठी मीठी बाते करेगे और चुनाव बाद जनहितैषी योजनाओं को बंद करेगे इसका सीधा उदाहरण डेढ़ माह की कमलनाथ सरकार है। जिसने हमारी जनता से जुड़ी योजनाओं को बंद किया था। आपके प्रत्याशी मुलायम भैया के पास पैसे नही है मगर आप सब का आशीर्वाद सदैव इनके साथ रहा है इस चुनाव में मुलायम भैया को भरपूर आशीर्वाद देने के साथ ही पैसों से भी इनकी मदद करना है। इस चुनाव में तेन्दुखेड़ा विधानसभा में विकास का कमल खिलकार क्षेत्र में व्याप्त अन्याय, अत्याचार का अंत करे। उन्होने उपस्थित किसानों की मांग पर जिले में सरकारी सुगर मिल खोलने की घोषणा की। 


            गोटेगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र नागेश के समर्थन में जनसभा को संबोधित  करते हुए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मैने प्रदेश की सरकार परिवार मानकर चलाई है। मेरा प्रदेश की जनता से प्रेम का अलग नाता है मै प्रदेश के लाखों बच्चों का मामा और करोड़ों बहनों का भाई हूं। मैने जितनी भी योजनाए बनाई आपकी दुख तखलीफ को ध्यान में रखकर योजनाओं के माध्यम से उन्हें कम करने का प्रयास किया। 2003 से पहले इस प्रदेश की स्थिति को आप सभी जानते है। कांग्रेस ने इस प्रदेश को बदहाल प्रदेश बनाकर रख दिया था। यहां न सड़क थी न बिजली थी न पानी था न स्वास्थ्य था न शिक्षा थी न रोजगार था सब बंटाढार था। 2003 में भाजपा की सरकार आने के बाद हमने सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देकर विकास के कार्य कराये फिर इन कार्यों के बाद व्यक्तियों के जीवन में आने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, प्रधानमंत्री आवास, 24 घंटे बिजली, आयुष्मान भारत, हर घर नल से जल, मुफत अनाज, गुड़वत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु सीएम राइज स्कूल व उच्च शिक्षा हेतु अनेकों संस्थानों की स्थापना कर अनेकों योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया। हमने किसानों के मर्म को समझकर किसान हितैषी योजनाएं बनाई इन्ही योजनाओं के कारण आज किसान वर्ष में तीन फसल लेकर अपनी उपज का उचित दाम पा रहा है। आने वाले समय में लाड़ली लक्ष्मी योजना की लाभार्थी बहनों को तीन हजार रूपये प्रति माह, 450 रूपये में रसोई गैस का सिलेंडर गरीबों को 100 रूपया महीना बिजली व जिन को अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है उन्हें लाड़ली बहना आवास योजना से जोड़कर आवास उपलब्ध कराये जायेगे।


उन्होंने आगे कहाँ कि किसानों के और गरीबों के बेटा बेटी अच्छी शिक्षा रोजगार प्राप्त करेंगे ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके हमारी सरकार 12वीं में पास छात्र-छात्राओं को साइकिल, स्कूटी, लैपटॉप  देने का कार्य कर रही है अब विद्यार्थियों की फीस मां-बाप नहीं  मामा भरवा रहे है साथ ही अब मेरा सपना प्रत्येक परिवार एक रोजगार ही हमारा संकल्प है चाहे शासकीय नौकरी हो या फिर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना या फिर स्वरोजगार की योजना ताकि अनेक रोजगार या धंधों से जोड़ सकें आपकी जिंदगी बनाना ही हमारी जिंदगी का लक्ष्य हैउन्होंने कांग्रेस का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने आते ही भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद करने का काम किया चाहे वह तीर्थ दर्शन हो या फिर संबल जैसी अनेको योजनाएं बंद करा दी थी आप सभी को भूल कर भी कांग्रेस की तरफ देखना नहीं है उन्होंने मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कांग्रेस को धोखेबाज सरकार बताया  उनके ही गठबंधन के लोग अखिलेश यादव ही यह बात कह रहे हैं वही कमलनाथ पर भी हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ दिग्विजय सिंह के बीच जो झगडा चल रहा है नौबत कपड़े फाडने तक आ गई है इन्हें केवल अपना और अपने बेटों का विकास दिखता है जबकि मैं अपने प्रदेश की फिक्र में रहता हूं उन्होंने उपस्थित जनों से गोटेगांव विधानसभा में कमल का फूल खिलाकर भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र नागेश के लिए आशीर्वाद मांगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, नर्मदापुरम सांसद व गाडरवारा प्रत्याशाी राव उदय प्रताप सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी.अभिलाष मिश्रा, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल सहित पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण, मंडल अध्यक्षगण, मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सहित विधानसभा की जनता जनार्धन एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही।