भाजपा जनता की सेवा करने में लगी है, कांग्रेस मेवा खाने की योजना बना रही कांग्रेस पार्टी तीनों लोकों में घोटाला करने वाली पार्टी है

भाजपा जनता की सेवा करने में लगी है, कांग्रेस मेवा खाने की योजना बना रही कांग्रेस पार्टी तीनों लोकों में घोटाला करने वाली पार्टी है
 | 
भाजपा जनता की सेवा करने में लगी है, कांग्रेस मेवा खाने की योजना बना रही कांग्रेस पार्टी तीनों लोकों में घोटाला करने वाली पार्टी है
कांग्रेस के समय भारत में उपयोग होने वाले 92 प्रतिशत मोबाइल चाइना के बने होते थे मोदी जी की सरकार में 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बने उपयोग कर रहा देश - श्री जेपी नड्डा
रीवा, 3/11/2023। भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा करने में जुटी है, गांव, गरीब, युवा, वंचित, पीड़ित, महिला, किसान व अन्य सभी वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। लेकिन तीनों लोकों में घोटाला करने वाली कांग्रेस पार्टी मेवा खाने की योजना बना रही है। हम विकास कार्य करने में लगे हैं, कांग्रेस घोटाला करने की ताक में हैं। कांग्रेस सरकार को घोटालों की सरकार कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्था जब लड़खड़ा रही है, तब भारत की अर्थव्यवस्था इंग्लैंड को पछाड़कर 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने कर दिखाया है। आप भाजपा को आशीर्वाद देंगे, जिले की आठों सीटें भाजपा की झोली में डालेंगे तो 2028 में भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने सेमरिया और रीवा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी श्री केपी त्रिपाठी और श्री राजेन्द्र शुक्ला के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी ने सभा में कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, तब देश में उपयोग होने वाले 92 प्रतिशत मोबाइल चाइना के बने होते थे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश इतनी प्रगति कर रहा है कि देश में उपयोग होने वाले 97 प्रतिशत मोबाइल भारत के बने हैं। 
आपने गलत बटन दबाया तो फिर घोटाले होने लगेंगे
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि सेमरिया का विकास करना है, रीवा का विकास करना है, मध्यप्रदेश और देश का विकास करना है तो भाजपा प्रत्याशी श्री केपी त्रिपाठी और श्री राजेन्द्र शुक्ला को अपना आशीर्वाद देकर दोबारा विधायक बनाइए। अगर आपने भाजपा को वोट नहीं किया, किसी गलत बटन को दबा दिया तो फिर घोटाले होनें लगेंगे। कांग्रेस शासनकाल में कोयला घोटाला, कामनवेल्थ घोटाला, 2जी घोटाला, आदर्श स्कैम जैसे कई घोटाले हुए हैं। कांग्रेस ने हेलीकॉप्टर खरीदी में घोटाला किया। कांग्रेस ने जमीन पर घोटाला किया, आकाश में घोटाला किया और पाताल को भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस पार्टी तीनों लोकों में घोटाला करती है। श्री नड्डा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन 12 लाख किसानों को डिफाल्टर बना दिया। उस सरकार ने घोटालों की झड़ी लगा दी। इरिगेशन कांपलेक्स घोटाला, वेयरहाउस घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, कृषि यंत्र घोटाला जैसे कई घोटाले किए। कमलनाथ के ओएसडी के घर से करोड़ों रुपये बरामद हुए थे।
भाजपा सरकार में प्रति व्यक्ति आय 10 गुना, आदिवासी बजट 57 गुना बढ़ा
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में दवाई और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का बड़ी मात्रा में भारत आयात करता था। श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश चौतरफा विकास कर रहा है। दवाइयों का एक्सपोर्ट 138 गुना बढ़ा है, 70 हजार करोड़़ का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान विदेशों को निर्यात किया गया है। भाजपा की सरकार में मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 10 गुना बढ़ी है, प्रदेश का सालाना बजट भी 13 गुना बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग का बजट 26 प्रतिशत और आदिवासी विकास विभाग का बजट 57 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। गेहूं का उत्पादन ढाई गुना बढ़ा है और प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत 83 हजार 931 किलोमीटर सड़कें मध्यप्रदेश में बनाई गई हैं। मध्यप्रदेश में 34 नए रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।
रीवा में 2 लाख परिवारों को मिला मुफ्त इलाज
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में करोड़ों लोगों को मुफ्त पांच किलो राशन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर दिये हैं। उज्जवला योजना में करोड़ों बहनों को गैस कनेक्शन दिये हैं, जिनमें से रीवा में भी 250000 कनेक्शन दिये गए हैं। जलजीवन मिशन में देश में 10 करोड़ घरों में नल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 1.5 लाख कनेक्शन आपके रीवा में लग रहे हैं। मोदी जी की सरकार प्रदेश के 84 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि दे रही है, जिनमें से 2.07 लाख किसान रीवा के हैं। आयुष्मान योजना में रीवा के भी 2 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। 
भाजपा विकास के लिए सोचती है, कांग्रेस परिवार के लिए
श्री नड्डा ने कहा अभी सांसद जनार्दन मिश्रा जी और विधानसभा प्रत्याशी तथा प्रदेश के मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने अपना रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रखा। जनार्दन मिश्रा जी ने बताया कि किस तरह कोरोना संकट के समय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जान की परवाह न करते हुए उन्होंने काम किया। यहां एक बात मैं बताना चाहता हूं कि भाजपा सिर्फ राजनीति के लिए नहीं है, बल्कि उसे समाज की सेवा से भी लेना देना है। समाज कल्याण और समाज की सेवा ही उसका परमलक्ष्य है। राजेंद्र शुक्ला जी ने बताया कि किस तरह उनके कामों से रीवा की तस्वीर बदली है और आगे क्या बदलाव आने वाले हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस में ऐसा कोई नेता है, जो ये बता दे कि उसने विकास के नाम पर दो ईंटें भी लगाई हों? श्री नड्डा ने कहा कि ये भाजपा और कांग्रेस की संस्कृति का अंतर है। भाजपा काम करती है, विकास के लिए सोचती है। दूसरी तरफ कांग्रेस है, जो अगर सत्ता में आ जाए, तो उसकी सरकार जाति की, इलाके की और परिवार की सरकार होती है। 
ये रहे उपस्थित
रीवा में आयोजित सभा में जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, गुढ़ विधायक श्री नागेंद्र सिंह, जिला संगठन प्रभारी श्री शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री एसएन सिंह, प्रदेश मंत्री श्री राजेश पांडेय, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री अनिल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वीरेंद्र गुप्ता, श्रीमती ममता गुप्ता, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।