स्वीप गतिविधि के तहत रैली एवं शपथ दिलाई जाकर मतदान के लिए जागरूकता

विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशन में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता से संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत के निर्देशन में स्वीप गतिविधि के तहत जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में नारे लेखन, रैली आयोजन तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसके साथ स्वीप टीम के निर्देशन में जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं, आंगनबाडी कार्यकर्ता, ग्राम प्रस्फुटन समिति द्वारा जागरूकता रैली, रंगोली, मेंहदी, निबंध एवं संवाद प्रतियोगिता के मध्यम से नागरिकों को मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हेतु आगामी 17 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।