विधानसभा आम निर्वाचन 2023 - मतदान केन्द्रवार हुआ ईव्हीएम का निर्धारण

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 - मतदान केन्द्रवार हुआ ईव्हीएम का निर्धारण
 | 
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 - मतदान केन्द्रवार हुआ ईव्हीएम का निर्धारण

जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कौन से मतदान केन्द्र पर वीवीपैट सहित कौनसी ईव्हीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) उपयोग में लाई जायेगी, इसका निर्धारण हो गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत  सॉफ्टवेयर के जरिए कम्प्यूटर से ईव्हीएम मशीनों का मतदान केन्द्रवार रेंडमाइजेशन किया गया। जिले में कुल मतदान केन्द्र के हिसाब से 120 प्रतिशत बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट और 130 प्रतिशत वीवीपैट का निर्धारण किया गया है। ज्ञात हो जिले में तीन सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1662 मतदान केन्द्र हैं।            

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये रेंडमाइजेशन के बाद कुल 6826 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट का निर्धारण हुआ है। जिसमें 2679 बैलेट यूनिट, 1991 कंट्रोल यूनिट व 2156 वीवीपैट शामिल हैं।            

यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकगणों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईव्हीएम रेंडमाइजेशन की कार्यवाही संपादित की गई।

रेंडमाइजेशन कार्रवाई के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण व 15 ग्वालियर के प्रेक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, विधानसभा क्षेत्र 16 ग्वालियर पूर्व व 17 ग्वालियर दक्षिण के प्रेक्षक श्री रवि कुमार अरोरा, 18 भितरवार के प्रेक्षक श्री के. विवेकानंद एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) के प्रेक्षक श्री आनंद शर्मा मौजूद थे । साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल के पाण्डेय, ईवीएम के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव कुमार जैन मौजूद थे।

एनआईसी की सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती अभिलाषा जैन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के जरिए रेण्डमाइजेशन की कार्रवाई संपादित की। इससे पहले मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों प्रत्याशियों एवं प्रेक्षकगणों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इन सभी के संतुष्ट होने के बाद विधानसभावार एवं मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया और पासवर्ड डालकर लॉक कर दिया गया। रेंडमाइजेशन के बाद निर्धारित हुई ईव्हीएम मशीनों के मतदान केन्द्रवार नम्बर सभी प्रत्याशियों और प्रेक्षकगणों को मुहैया कराए गए।   

जिले में कुल 1662 मतदान केन्द्र और इस प्रकार हुआ है ईवीएम का निर्धारण              

जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1662 मतदान केन्द्र हैं। इनमें जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के 269, ग्वालियर के 303, ग्वालियर पूर्व के 319, ग्वालियर दक्षिण के 249, भितरवार के 266 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) के 256 मतदान केन्द्र शामिल हैं।            

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 20 उम्मीदवार व ग्वालियर में 19 उम्मीदवार होने से यहाँ पर हर मतदान केन्द्र पर दो बैलेट यूनिट उपयोग में लाई जायेंगी। रेंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के लिये 646 बैलेट यूनिट, 322 कंट्रोल यूनिट व 349 वीवीपैट का निर्धारण हुआ है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर लिये 727 बैलेट यूनिट, 363 कंट्रोल यूनिट व 393 वीवीपैट निर्धारित हुई हैं।            

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिए 382 – 382 बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट एवं 414 वीवीपैट, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिए 298 – 298 बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट एवं 323 वीवीपैट, भितरवार के लिये 319 – 319 बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट एवं 345 वीवीपैट और विधानसभा क्षेत्र डबरा के लिए 307 – 307 बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट एवं 332 वीवीपैट का निर्धारण हुआ है।