विधानसभा आम निर्वाचन 2023 - जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों के दस्तावेजों की हुई संवीक्षा

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 - जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों के दस्तावेजों की हुई संवीक्षा
 | 
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 - जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदान केन्द्रों के दस्तावेजों की हुई संवीक्षा

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों में अपनाई गई मतदान प्रक्रिया की शनिवार 18 नवम्बर को संवीक्षा (जाँच) की गई। संवीक्षा की कार्यवाही यहाँ एमएलबी कॉलेज में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार संबंधित प्रेक्षकगण व प्रत्याशियों के प्रतिनिधिगण की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा संपादित की गई।

संवीक्षा में खासतौर पर प्रारूप 17 "क'', मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी व अन्य दस्तावेजों की संवीक्षा (जाँच) की गई। ज्ञात हो विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 17 नवम्बर को मतदान हुआ था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने भी संवीक्षा की प्रक्रिया का जायजा लिया। संवीक्षा में पाया गया है कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत मतदान संपादित हुआ है। इसलिये जिले में किसी भी मतदान केन्द्र में पुनरमतदान (री-पोल) की आवश्यकता नहीं है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में प्रेक्षक श्री अनिल कुमार सिंह एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यहाँ के रिटर्निंग अधिकारी श्री बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव ने संवीक्षा की कार्यवाही पूर्ण की। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में प्रेक्षक श्री अनिल कुमार सिंह व रिटर्निंग अधिकारी श्री अतुल सिंह, 16-ग्वालियर पूर्व में प्रेक्षक श्री रवि कुमार अरोरा व रिटर्निंग ऑफीसर श्री विनोद सिंह, 17-ग्वालियर दक्षिण में प्रेक्षक श्री रवि कुमार अरोरा व रिटर्निंग अधिकारी श्री नरेशचंद्र गुप्ता, 18-भितरवार में प्रेक्षक श्री के. विवेकानंद व रिटर्निंग अधिकारी श्री देवकीनंदन सिंह एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में प्रेक्षक श्री आनंद शर्मा व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रिटर्निंग अधिकारी श्री मुनीष सिंह सिकरवार ने सम्पन्न कराई।