निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अनोखे लाल द्विवेदी विशेष संवाददाता
 | 
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानीय उत्सव भवन टीकमगढ़ में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी एवं अतिथियों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपाश्री गुप्ता, एसडीएम टीकमगढ़ श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर सहित संबंधित अधिकारी, नवीन वोटर्स तथा बीएलओ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि फ्री एवं फेयर इलेक्शन हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है जिसके कारण हम विकासशील से विकसित राष्ट्र की तरफ बढ़ने में सक्षम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फ्री एवं फेयर इलेक्शन के लिये संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, मैं चाहता हूं कि ऐसे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाये जिन्होंने इतनी लगन एवं मेहनत से यह कार्य संभव किया।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची जितनी अधिक शुद्ध और अद्यतन होगी, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि संविधान में प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान करने का अधिकार मिला है, इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी का नाम जिले की मतदाता सूची में यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अब नवीन मतदाता वर्ष में चार बार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब मतदाता स्वयं ऑनलाईन नाम जुड़वाने, संशोधन कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष हुए विधानसभा निर्वाचन में जिले में पिछले चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत अधिक हुआ है। इसमें निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ, पत्रकार साथियों, सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा नवीन मतदाता श्री चंद्रपाल यादव एवं कु. कल्पना अहिरवार सहित अन्य नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड प्रदान किये गये तथा अधिकारियों को मतदाता जागरूकता बैच लगाये गये। इनके साथ ही निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों, बीएलओ तथा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स सहित अन्य अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गये।  

मतदाताओं को दिलाई गई शपथ

कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने उपस्थित मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में स्वतंत्र तथा निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।