उम्मीदवारों और अन्य आयोजकों के लिये मददगार बन रही हैं एकल खिड़की

इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर उम्मीदवारों की सुविधा के लिये एकल खिड़की स्थापित की गई है। इस एकल खिड़की के माध्यम से सुलभ रूप से निर्वाचन के दौरान आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक/धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां जारी की जा रही है। उम्मीदवार एक ही जगह से अनुमतियां प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिये विभिन्न विभागों की अनापत्तियां और नो-ड्यूज भी इसी एकल खिड़की के माध्यम से दी जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर इस एकल खिड़की की स्थापना कलेक्टर कार्यालय के तल मंजिल में की गई है। उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये अब विभिन्न विभागों की अनापत्तियां/नो-ड्यूज एकल खिड़की के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय के भीतर स्थित सहायता केन्द्र केबिन से उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बिजली का बिल बकाया संबंधी तथा नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क की नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। इसके लिये इन दोनों विभागों द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को दस्तावेजों के साथ बैठाया गया है। इससे उम्मीदवारों को अनापत्तियां/नो-ड्यूज के लिये भटकना नहीं होगा। एक ही जगह उन्हें सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक/धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां जारी करने के लिये कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की स्थापित की गई है। इस एकल खिड़की के माध्यम से गत 25 अक्टूबर से लेकर आज 28 अक्टूबर तक प्राप्त 117 आवेदनों में से 114 का त्वरित निराकण कर दिया गया है। इस एकल खिड़की में 10 अक्टूबर से लेकर अभी तक अनुमतियां संबंधी 1134 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 1111 आवेदनों में अनुमति जारी कर दी गई है। शेष 23 आवेदनों में अनुमति जारी करने की प्रक्रिया जारी है। एकल खिड़की की यह व्यवस्था कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। एकल खिड़की के अलावा सभी रिटर्निंग अधिकारी भी अपने स्तर से अनुमतियां जारी कर रहे हैं। अभी तक विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 के लिये 242, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 के लिये 158, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-3 के लिये 142, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-4 के लिये 117, विधानसभा क्षेत्र इंदौर-5 के लिये 249, विधानसभा क्षेत्र राऊ के लिये 148, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के लिये 11, विधानसभा क्षेत्र महू के लिये एक तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर के लिये 43 आवेदनों में अनुमति जारी की गई है।