6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की।
भोपाल, 02/05/2024। भारतीय जनता पार्टी के भाजपा को जानें अभियान के तहत गुरूवार को 6 देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात कर भाजपा की चुनावी रणनीति के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश मीडिया सेंटर का भ्रमण भी किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के प्रयासों से भारतीय जनता पार्टी पूरी दुनिया के दूसरे देशों के राजनैतिक ढांचे को एक-आपस में समझ सकें इसके लिए कार्य कर रही है, जिसमें पार्टी के विदेश विभाग के राष्ट्रीय संयोजक श्री विजय चौथाईवाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर हम उनका स्वागत करते हैं।
प्रतिनिधिमंडल में श्री अविच पॉलार ओक्वीर (डायरेक्टर, फॉरेन अफेयर्स, नेशनल रिजिस्टेंस पार्टी, युगांडा), श्री उदय शुमशेर जे.बी. राणा (फेडरल पार्लियामेंट सदस्य और केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, नेपाल), डॉ. जय कांत राउत (अध्यक्ष, नेशनल कौंसिल ऑफ़ जनमत पार्टी, नेपाल), श्री काकुलंडला लियानागे सुमुदु दिलंगा (अध्यक्ष, यंग प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन, युएनपी श्रीलंका), श्री एरियल बुलश्टेइन, वकील (प्रभारी, फॉरेन अफेयर्स, लिकूड पार्टी, इजराइल), श्री विजय मखान (इंटरनेशनल रिलेशन्स, मॉरिशियन मिलिटेंट मूवमेंट, मॉरिशस), श्री त्रान थान हुओंग (पॉलिटिकल कौन्सेलर, कम्युनिस्ट पार्टी, वियतनाम), श्री हो थी होंग हान (प्रथम सचिव, कम्युनिस्ट पार्टी, वियतनाम) शामिल रहे।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, विदेश विभाग के प्रदेश संयोजक श्री रोहित गंगवाल उपस्थित रहे।