सर्दियों में बनी रहेगी स्किन की नेचुरल नमी, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

सर्दियों में बनी रहेगी स्किन की नेचुरल नमी, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स
 | 
सर्दियों में बनी रहेगी स्किन की नेचुरल नमी, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

अपनी स्किन  का ख्याल तो हर कोई रखता है, इसके लिए छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। और बात जब सर्दियों की हो तो खासतौर पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप बताई गई टिप्स को फॉलो करेंगे तो विंटर में स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी बच सकते हैं।

  • सर्दियों में आपको गरम पानी से ज्यादा नहीं नहाना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन से नेचुरल नमी कम हो जाएगी और स्किन डल होने लगेगी।
  • सर्दियों में तौलिए से अपनी स्किन को रगड़-रगड़कर न पोछेंऐसा करने से भी स्किन की नेचुरल नमी खोने लगती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि शरीर की नमी बरकरार रहे तो नहाने के बाद तौलिए से खुद को डैप-डैप करके पोंछे।
  • शरीर की नमीं केमिकल्स वाले साबुन से भी गायब हो जाती है। खासतौर पर इन्हें चेहरे पर न लगाएं। इसके बजायमाइल्ड क्लींजर और चेहरे पर हमेशा माइल्ड फेसवॉश ही लगाएं।
  • भले ही आपकी स्किन ऑयली क्यों न हो लेकिन इस पर ऐसे मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें जो स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें।