यदि आप भी खाते हैं बाजार के समोसे तो हो जाएं सावधान
समोसा प्रत्येक भारतीय को पसंद होता है इतना ही नहीं समोसे न केवल बच्चों को पसंद होते हैं बल्कि बड़े लोगों को भी काफी पसंद होते हैं भारत में कुछ ही लोग ऐसे होते है जिन्हें समोसे पसंद नहीं होते हैं। आधिक लोग होते है जो सुबह होते ही चाय के साथ समोसा खाना समोसा खाना अधिक पसंद करते हैं। लोग हर नुक्कड़-चौराहे पर इसे खाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। लोग शाम के वक्त में नाश्ते के तौर पर समोसा खाना पसंद करते हैं।
साथ ही इसे कई तरह से खाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि समोसा खाना आपके स्वास्थ्य के लिए कितना नुकसानदायक है? हम आपको समोसे खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। बाहर के समोसे तो सभी ने खाएं ही होंगे लेकिन आप लोगों को बाहर के समोस खाने के वजह घर में बने समोसों का प्रयोग करना बेहद जरूरी होता।
समोसे का अधिक सेवन करना
कई ऐसे लोग होते हैं जो समोसे को लगातार खाते रहते हैं ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।साथ ही इसके कारण शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां शरीर में प्रवेश कर सकती हैं।
समोसे को कई बार गर्म करना
आप ने देखा होगा जब हम किसी भी दुकान पर समोसे लेने जाते हैं तो उसके पास ठंडे ही समोसे रहते है साथ ही वह दुकानदार उन्हीं समोसों को गर्म करके तेल में स व्यक्ति को दे देते है । जिससे खाकर शरीर में अनेक समस्याएं शरीर में जाती हैं।
ब्लड प्रेशर
समोसे का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको ब्लड प्रेशर की समस्या से भी दो-चार होना पड़ सकता है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से आपके शरीर में कोलेस्ट्रोल की मात्रा भी बढ़ने का खतरा रहता है।
अनेक समस्याएं
तेल में तले होने की वजह से ये आपके पाचन तंत्र पर असर डालता है, जिससे आपको कब्ज की भी समस्या हो सकती है।
स्किन संबंधी
समोसा को बनाने में मैदा अहम रोल प्ले करता है तो ऐसे में मैदा से आपको स्किन संबंधी समस्या भी हो सकती है।
कार्बोहाइड्रेट की मात्रा
समोसे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है. साथ ही ये डीप फ्राइ, मैदा, आलू और नमक की अधिकता आपकी सेहत पर सीधे तौर पर असर डाल सकती है और आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।
प्रेग्नेंसी के दौरान
प्रेग्नेंसी के दौरान समोसे को कभी भी नहीं खाना चाहिए। दरअसल, प्रेग्नेंसी में महिलाओं के इम्युन सिस्टम में कई तरह के बदलाव आते हैं। ये बदलाव शिशु के विकास के लिए बेहद जरूरी होते हैं। ऐसे में समोसे खाने से स्टमक बग का खतरा बना रहता है।