Beetroot Hair Tonic : झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स
Beetroot Hair Tonic : किसी भी महिला की खूबसूरती सिर्फ उसकी दमकती त्वचा से ही नहीं, बल्कि बालों से भी होती है। हर महिला को अपने बालों से बहुत प्यार होता है। जितना वो अपनी स्किन का ध्यान रखती हैं, उतना ही वो अपने बालों की भी ध्यान रखती हैं। आपके बाल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करते हैं। किसी भी पार्टी में जाने के लिए महिलाएं अपने मेकअप पर जितना समय लगाती हैं, उतना ही समय अपना हेयर स्टाइल बनाने में भी लगाती हैं।
बाल झड़ने और सफेद होने लगते हैं तो हर महिला परेशान हो जाती है। बालों को मजबूती देने और कलर करने के कई सारे घरेलू नुस्खें हैं। जिन्हें आजमाने से फायदा पहुंचता है। बाजार में वैसे तो कई सारे प्रोडक्ट आते हैं जो बालों की देखभाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी बाल झड़ते और टूटते हैं। इसलिए आप चाहें को खास घर के बने टॉनिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चुकंदर के पानी से बना ये टॉनिक बालों को नई जान देता है। आज हम आपके लिए बीटरूट हेयर टॉनिक बनाने की विधि लेकर आए हैं। चुकंदर में विटामिन-ए की अच्छी मात्रा मौजूद होती है जोकि आपके बालों को मजबूती और चमक प्रदान करता है। बीटरूट हेयर टॉनिक आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करेगी। बीटरूट हेयर टॉनिक के उपयोग से आपका ब्लड सर्कुलेशन होता है जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। तो चलिए जानें कैसे बनाये हेयर टॉनिक-
चुकंदर हेयर टॉनिक
चुकंदर हेयर टॉनिक बनाने की आवश्यक सामग्री : चुकंदर 1 कटा हुआ, एलोवेरा जेल 1 बड़ा चम्मच, पानी 1 कप, गुलाब जल 1 बड़ा चम्मच ।
चुकंदर हेयर टॉनिक बनाने की विधि-
- चुकंदर हेयर टॉनिक बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर को धोकर काट लें।
- इसमें पानी डाल कर अच्छी तरह से उबाल लें।
- आप इस पानी को छान कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- आप इसमें गुलाब जल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएं।
- चुकंदर हेयर टॉनिक बनकर तैयार हो चुका है।
- इस टॉनिक को एक स्प्रे बॉटल में भरकर अपने बालों की जड़ों पर लगाएं।
- आप अपनी स्कैल्प की मसाज करें और 1 घंटे बाद या अगले दिन हेयर वॉश कर लें।
- अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो आप इसको ओवरनाइट लगाकर न सोएं।
- आप चाहें तो इस हेयर टॉनिक को रोजाना या हफ्ते में 2 से 3 बार भी लगा सकते हैं।
बालों के लिए चुकंदर के फायदे
- चुकंदर में कैरोटीनॉयड और विटामिन के गुणों से भरपूर होता है। जिस कारण बालों के लिए चुकंदर बहुत फायदेमंद होता है। बालों की लंबाई बढ़ाने और साइनिंग बनाने में मदद करता है।
- चुकंदर आपके बालों में डैड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने का भी काम करता है। आप इसे अपनी डाइट में भी शामिल कर सकती हैं। चुकंदर समय से पहले बालों को सफेद होने से भी रोकता है। बालों को भी रोकता है।
- चुकंदर में कैरोटीनॉयड और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
- चुकंदर के रस से सिर की मालिश करने से आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन काफी बेहतर रहता है। ये नेचुरल हेयर कलर करने के भी काम आता है।