हाल ही में एक ऐसा ही कार मॉडिफिकेशन सामने आया है जिसमें एक शख्स ने दो टाटा सफारी गाड़ियों को जोड़कर एक बना दिया है

हाल ही में एक ऐसा ही कार मॉडिफिकेशन सामने आया है जिसमें एक शख्स ने दो टाटा सफारी गाड़ियों को जोड़कर एक बना दिया है
 | 
हाल ही में एक ऐसा ही कार मॉडिफिकेशन सामने आया है जिसमें एक शख्स ने दो टाटा सफारी गाड़ियों को जोड़कर एक बना दिया है

भारत में कार मोडिफिकेशन का एक अलग ही क्रेज है। लोग अपनी नई गाड़ियों में भी पहियों से लेकर अलग-अलग पार्ट्स को बदलवा देते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो मॉडिफिकेशन की सीमा को पार ही कर जाते हैं।

हाल ही में एक ऐसा ही कार मॉडिफिकेशन सामने आया है जिसमें एक शख्स ने दो टाटा सफारी गाड़ियों को जोड़कर एक बना दिया है। अब यह कार 9 सीटर हो गई है। 6 टायरों वाली बन गई है। कार ओनर का कहना है कि उन्हें इसकी प्रेरणा हमर 6x6 को देखकर मिली।

वीडियो हो रहा वायरल

इस कार का एक वीडियो आया है। इस वीडियो को Auto Addiction by prdp नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। वीडियो में दो Safari Dicor एसयूवी को जोड़कर एक कार बनाई गई है। गाड़ी का आधा अगला हिस्सा एक साधारण टाटा सफारी जैसा ही है। पिछले हिस्से को काफी स्ट्रेच किया गया है।

इंटीरियर में नहीं कोई बदलाव

इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। पीछे की तरफ साइड फेसिंग सीट्स दी गई हैं। जिसके जरिए यह गाड़ी 9 सीटर बन जाती है। यह हैरान करने वाला मॉडिफिकेशन जलंधर में किया गया है।

कानून के हिसाब से गलत

मॉडिफिकेशन के बाद इस गाड़ी को नाम सफारी लद्दाख दिया गया है। गाड़ी के एक्सटीरियर में ग्राफिक्स स्टीकर्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इस तरह के मॉडिफिकेशन कानून के हिसाब से गलत है। अगर आप इस तरह की मॉडिफिकेशन करने के बाद गाड़ी को चलाएंगे तो पुलिस आपको पकड़ सकती है। वाहन को सीज भी कर सकती है।