बड़े पर्दे पर बाॅलीवुड स्टार्स के साथ टीवी सितारों ने दिखाया अपना जलवा!

बड़े पर्दे पर बाॅलीवुड स्टार्स के साथ टीवी सितारों ने दिखाया अपना जलवा!
 | 
बड़े पर्दे पर बाॅलीवुड स्टार्स के साथ टीवी सितारों ने दिखाया अपना जलवा!


टेलीविजन सितारे अपने अनूठे अंदाज में विभिन्न किरदारों को परदे पर साकार कर दर्शकों का ढेर सारा प्यार एवं तारीफें बटोरते हैं। एक ओर जहां दर्शक अपने पसंदीदा ऐक्टर्स को ज्यादा से ज्यादा देखने के लिये बेताब रहते हैं, वहीं दूसरी ओर टीवी कलाकार भी अपने प्रशंसकों को खुद से जोड़ने के लिये हर संभव प्रयास करते हैं। हाल ही में एण्डटीवी के कलाकारों-नेहा जोशी (‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी), आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा) और योगेश त्रिपाठी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के दरोगा हप्पू सिंह) ने बाॅलीवुड के नामचीन सितारों के साथ फिल्मों की शूटिंग की। अजय देवगन और तब्बू के अभिनय से सजी फिल्म ‘दृश्यम 2‘ में अपनी प्रमुख भूमिका के बारे में बताते हुये नेहा जोशी ने कहा, ‘‘जिसे आप बड़े परदे पर देखते रहे हैं और पसंद करते हैं, उनके साथ आखिर कौन स्क्रीन शेयर करना नहीं चाहेगा? मैं तब्बू और दृश्यम की हमेशा से ही बहुत बड़ी फैन रही हूं। जब इसके सीक्वेल में एक रोल करने का मुझे आॅफर दिया गया, तो मैंने झट से हां कर दिया। ‘दृश्यम 2‘ में एक अंडरकवर काॅप का किरदार निभाना एक संतोषदायक अनुभव था और जब दर्शकों से इस किरदार के लिये मुझे तारीफें मिलीं तो लगा जैसे मैंने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मुझे याद है कि जब तब्बू मैम मेरे पास आईं थी, तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया था और मेरी बहुत तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मेरे साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा और उनकी यह बात सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चूंकि, मैं तब्बू की बहुत बड़ी फैन हूं, उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिये किसी सपने के सच होने जैसा था। मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि मेरे प्रशंसकों को फिल्म देखकर बहुत मजा आया। मुझे उम्मीद है कि अपने टेलीविजन दर्शकों का मनोरंजन करते हुये मैं ऐसे ही कई और प्रोजेक्ट्स पर काम करती रहूंगी।‘‘ 

हालांकि, बड़े पर्दे पर अक्सर नामचीन सितारों पर ही मुख्य फोकस रहता है, लेकिन एक अन्य प्रतिभाशाली अभिनेता, योगेश त्रिपाठी इन सबके बीच अपनी पहचान बनाने के लिये तैयार हैं। फिलहाल दरोगा हप्पू सिंह का किरदार निभा रहे योगेश जल्द ही आर माधवन और नील नितिन मुकेश के साथ आगामी फिल्म ‘हिसाब बराबर‘ में एक रिपोर्टर के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेंगे। उन्होंने हाल ही में सेट पर एक तस्वीर खींची और अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य हमेशा से ही लोगों का मनोरंजन करने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम करना रहा है, फिर चाहे प्लेटफाॅर्म कोई भी हो। मैं फिलहाल अपने किरदार एवं फिल्म के बारे में तो ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन इसके लिये मैं बेहद उत्साहित हूं।‘‘ आसिफ शेख, जोकि एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, आखिरी बार सलमान खान अभिनीत फिल्म किसी का भाई किसी की जान‘ में नजर आये थे, ने कहा, ‘‘मुझे कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन उन सभी में सलमान खान के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान‘ में काम करना मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। यह प्रतिभाशाली अभिनेता सतीश कौशिक जी की भी आखिरी फिल्म थी और मेरे लगभग सारे सीन्स उनके साथ थे। सेट पर उनके साथ बिताये गये पल मेरी यादों में हमेशा बसे रहेंगे। यह सलमान खान के साथ मेरी सातवीं फिल्म है। सलमान ने हमेशा ही मुझे प्यार और सम्मान दिया है। हम हालांकि, कभी-कभी बहुत लंबे समय तक नहीं मिल पाते हैं, लेकिन इसके बावजूद हम जब भी दोबारा मिलते हैं, ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही तो बात है। मैं सलमान खान को बहुत पसंद करता हूं, खासतौर से उन्होंने मुश्किल वक्त के दौरान उन्हेंने मुझे जो सपोर्ट दिया, उससे मेरे लिये महत्वपूर्ण भूमिकाओं को पाने का रास्ता खुला। हमारा संबंध बेहद खास एवं प्यारा दोनों ही है। मुझे उनके और बाॅलीवुड के अन्य कलाकारों के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार रहता है। जिंदगी में मेरा फिलहाल एक ही मकसद है और वह है दर्शकों का मनोरंजन करते रहना।‘‘ 

अपने चहेते कलाकारों को देखिये ‘अटल‘ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!