अगले महीने 5 अप्रैल को पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल के बैनर तले ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

अगले महीने 5 अप्रैल को पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल के बैनर तले ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।
 | 
अगले महीने 5 अप्रैल को पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल के बैनर तले ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

1984 के दंगों पर आधारि एक और फ़िल्म दर्शकों के दरवाज़े पर खड़ी है। हालांकि इस बार 84 के दंगों से फ़िल्म का नाता सियासी नहीं बल्कि सामाजिक है। ये फ़िल्म एक छोटी बच्ची के नज़रिए से परदे पर उतारी गई है। वो बच्ची दंगों के दौरान खो जाती है और फिर उसकी ज़िंदगी के साथ-साथ चल पड़ती है फ़िल्म की रील। फ़िल्म नाम है द लॉस्ट गर्ल।

हाल ही में फ़िल्म के दो गाने पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल ने रिलीज़ किए। रब तू ही बता और लिल्लो की साइकल। दोनों ही गीत सोशल मीडिया पर ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं। 


इस फ़िल्म को ज़मीन पर उतारने में दो बेहद प्रतिभाशाली फ़िल्मकारों की भूमिका है जो लंबे समय से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। द लॉस्ट गर्ल के लेखक और निर्देशक हैं आदित्य रानोलिया और निर्देशन में उनका साथ निभाया है प्रभात ठाकुर ने। प्रभात आर्ट डायरेक्टर के तौर पर लंबी पारी खेल चुके हैं। उनके खाते में मक़बूल, हेराफेरी, आंखें और रांझणा जैसी कई फ़िल्में हैं। आदित्य का नाम बॉलीवुड के कामयाब सेट डिज़ाइनर्स में बड़े फ़क्र के साथ लिया जाता है। 


इस फ़िल्म में कई परिचित चेहरों के साथ-साथ कुछ नई प्रतिभाओं का काम देखने को मिलेगा। परदे पर मुख्य भूमिकाओं में प्राची बंसल, भूपेश सिंह, पूनम डांगड़ा, अरोनिका रानोलिया जैसे नाम हैं तो परदे के पीछे नए-पुराने फनकारों की पूरी टीम है। युवा फ़िल्मकार प्रगीत शंकर को निर्देशन में सहायक के तौर पर हाथ आज़माने का मौक़ा मिला है। 


द लॉस्ट गर्ल का संपादन अरविंद शुक्ला ने किया है और म्यूज़िक डायरेक्टर हैं विवेक अस्थाना। विवेक की बनाई धुनों पर अपूर्व आशीष, नेहा राजपाल और वीणा जोशी ने बेहद भावुकता भरे गीत गाए हैं। अगले महीने 5 अप्रैल को पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल के बैनर तले ये फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। आदित्य रानोलिया और प्रभात ठाकुर की जोड़ी को इस फ़िल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।