अपनी जिंदगी की इस नई शुरुआत को लेकर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

अपनी जिंदगी की इस नई शुरुआत को लेकर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
 | 
अपनी जिंदगी की इस नई शुरुआत को लेकर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।
टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारेख बहुत जल्द ही शादी करने जा रही हैं। श्रेनु अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे से शादी रचाने जा रही हैं। अपनी जिंदगी की इस नई शुरुआत को लेकर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

'इश्कबाज' एक्ट्रेस श्रेनु पारेख जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के सात शादी रचाने जा रही हैं। श्रेनु ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की और खूबसूरत कैप्शन भी दिया है। श्रेनु के इस पोस्ट में कपल की बॉन्डिंग दिख रही है, दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले दिख रहे हैं।

अक्षय म्हात्रे संग सात फेरे लेने की खुशखबरी दी

एक्ट्रेस श्रेनु पारेख अपनी जिंदगी की नई शुरुआत जल्द ही करने जा रही हैं। अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग सात फेरे लेने की खुशखबरी शेयर करते हुए श्रेनु और अक्षय ने शेयर की है और लिखा है, 'गाना पुराना है, पर फीलिंग्स फ्रैश है।' इसी के साथ उन्होंने #45daystogo हैशटैग्स भी दिए हैं, यानी शादी में अब 45 दिन बचे हैं।

श्रेनु ने कहा- आई लव यू अक्षय

श्रेनु ने लिखा है- आई लव यू अक्षय। इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री से उनके तमाम दोस्तों ने उन्हें इस नए सफर को लेकर विश किया है। इन दोनों की लव लाइफ के बात करें तो दोनों पहली बार साल 2021 में मुलाकात हुई थी। दोनों की मुलाकात 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए। दोनों की रोका सेरिमनी हो चुकी है और वे दिसम्बर के आखिर में शादी के बंध में बंधेंगे। बताया जा रहा है कि इनकी शादी वडोदरा में गुजराती तरीके से होगी।